MPL से पैसे कैसे कमाएं- [2022] ऑनलाइन गेम्स खेलकर पैसा कमाएं
दोस्तों आपने कभी न कभी तो अपने Television या अपने Mobile Phone में MPL Gaming App का विज्ञापन तो देखा ही होगा। और अक्सर तो विज्ञापन आते ही रहते हैं। MPL Se Paise Kaise Kamaye in Hindi.
जैसा कि आप जानते हैं कि इंटरनेट पर बहुत सारे Entertainment Games App हैं कौन नहीं चाहता कि उन इंटरटेनमेंट MPL Games को खेले और उसके बदले हम गेम्स खेलकर पैसे पैसे कमाएं, लेकिन वो Application/Website विश्वासनीय होना चाहिए। लेकिन आज़ हम आपको इसी तरह के एमपीएल गेम्स के के बारे में बताने जा रहे हैं। जो बहुत फेमस होने के साथ साथ काफी पॉपुलर भी है जी हां हम बात कर रहे हैं MPL Gaming App के बारे में।
आज हम आप लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से mpl games के बारे में step-by-step in Hindi में जैसे;- MPL Kya hai, MPL Full From, MPL Se Paise Kaise Kamaye, MPL Mai MONEY ADD Kaise Kare, MPL Se Paise Kamane ke Tarike.
MPL app का ब्रांड एम्बेसडर हैं भारतीय टीम के कैप्टन Virat Kohli. इस से तो यह पता चलता है कि यह ऐप कितना विश्वासनिए हो सकता है आप इस से अंदाजा लगा सकते हैं।
यह एक रियल एंड जेनुअल मोबाइल Gaming App है अगर आप इस पर Daily गेम्स खेलेंगे तो आप यहां से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।
दोस्तों आज के समय में कौन ऑनलाइन पैसा कमाना चाहता है। हर कोई पैसा कमाना चाहता है। चाहे वो स्टूडेंट हो या कोई और व्यक्ति हर किसी को पैसे की जरूरत है इसके लिए वो कुछ भी करने के लिए तैयार हो जातें हैं।
ये भी देखें Amazon से पैसा कैसे कमाएं
ये भी देखें Facebook से पैसा कैसे कमाएं
ये भी देखें YouTube से पैसा कैसे कमाएं
ये भी देखें Instagram से पैसा कैसे कमाएं
दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जो आज अपने मन को Entertain के चलते Games खेलकर अपना समय व्यतीत करते हैं और कितने युवा ऐसे भी हैं जो अपने बचें समय को Games खेलकर आपना समय बर्बाद करते हैं। लेकिन सोचिए कैसा रहेगा जब आप अपने पसंदीदा गेम्स खेल खेल कर पैसे भी कमा पाएंगे।
MPL कुछ इसी तरह का गेमिंग एप है जहां आपको 40 तरह का अलग अलग गेम्स देखने को मिल जाता है, आप किसी भी तरह का गेम खेल सकते हैं, जैसे;- Runner No.1, Fruit chop, Run Out, Chess, Quiz, Monster truck,Jems Crush,Ninja Jumper etc. और भी गेम्स है आप अपने मन मुताबिक किसी भी तरह का गेम्स खेल सकते हैं, और आप उसमें जिस तरह का Performance करेंगे, आपको उसके ही हिसाब से पैसे मिलते हैं।
MPL App क्या है?(What is MPL App)
एमपीएल क्या है?;- दोस्तों जैसा कि हमने पहले ही बताया कि एमपीएल एक गेमिंग एप्लीकेशन है, अगर paisa jitne wala game कहें तो कोई गलत नहीं होगा, यहां पर आप अपने मन मुताबिक किसी भी तरह का गेम खेलकर पैसा कमा सकते हैं, जैसे रनर नंबर वन फ्रूट शॉप इत्यादि करीब 40 तरह का गेम्स अवेलेबल है इन सभी में से आप किसी भी गेम को खेल सकते हैं जब आप गेम खेलेंगे तो आपको परफॉर्मेंस के हिसाब से आपको पॉइंट मिलेंगे और आपका पॉइंट के हिसाब से आपका रैंक मिलेगा और आप जिस तरह का रैंक लाएंगे उस हिसाब से आपको पैसे मिलेंगे।
MPL का Full From
Mobile Premiere League होता है.
MPL से पैसे कैसे कमाएं?
यदि आप Games खेलकर पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप MPL पर गेम खेल कर बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं? MPL से पैसे कमाना बहुत ही आसान है। यहां हर कोई गेम खेल कर आसानी से पैसे कमा सकता है।
और आज के समय में लाखों लोग MPL Se Online Paisa Kama Rahe hai. किसी भी तरह का गेम्स खेलने से पहले आपको MPL Tokens या पैसे लगते हैं। यदि आप किसी Refer code से डाउनलोड करते हैं तो आपको फ्री MPL Tokens मिलता है, जिसे आप हर तरह के गेम्स खेलने में इस्तेमाल कर सकते हैं.
फिर आपकी रैंक के हिसाब से आप असली पैसे (Real Money Paytm Cash) कमा सकते हैं? जिसे आप अपने Paytm में या बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं? आपके MPL Wallet (अकाउंट) में 5 रुपए भी हो जाने के बाद आप उसे आसानी से Withdraw कर सकते हैं अपने बैंक अकाउंट में यह भी process (विधि) बहुत आसान है।
MPL से कितने तरीके से पैसे कमा सकते हैं?
Simply आप MPL से दो तरीके से पैसे कमा सकते हैं? अब आपको लग रहा होगा कि MPL तो एक Gaming Application है तो हम इससे गेम को सिवाय और कैसे पैसा कमा सकते हैं। तो चलिए हम जान लेते हैं कि वो कौन से दो तरीके हैं जिससे हम MPL से पैसे कमा सकते हैं.
- Games Play करके
- Social Media के जरिए
1. Games Play दोस्तों जैसा कि हमने पहले ही बताया कि इससे पैसे कमाने के लिए सबसे पहला तरीका गेम्स हीं है। आप गेम खेलिए और पैसे कमाइए।
2. Social medi MPL से आप सोशल मीडिया के जरिए भी पैसे कमा सकते हैं. MPL में आप जब अपने दोस्तों को invites करेंगे और वो आपके Refer code का इस्तेमाल करते हैं तो 25 रुपए मिलते हैं आप जितना ज्यादा दोस्तों को इनवाइट करेंगे उसके उतना ही पैसे मिलते हैं और आप MPL में Daily spin करके फ्री में MPL tokens कमा सकते हैं जिसे आप गेम्स खेलने में इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये भी देखें PhonePe से पैसा कैसे कमाएं
ये भी देखें Dream11 से पैसा कैसे कमाएं
ये भी देखें 5 तरीका Online पैसा कमाने के
ये भी देखें ताजमहल के बारे में 10 रहस्य बातें
ये भी देखें 7 South Indian हैकिंग मूवीज
MPL App कैसे Download करें?
MPL App को डाउनलोडिंग करने के लिए mpl apk download यदि आप एक एंड्राइड फ़ोन प्रयोग करते हैं तो आप एमपीएल ऐप को Play Store से नहीं डाउनलोड कर पाएंगे।
इसके लिए आपको एमपीएल के Official Website पर जा कर डाउनलोड कर सकते हैं, या नीचे दिए गए link पर क्लिक करके आप आसानी से MPL apk डाउनलोड कर सकते हैं, जब आप लिंक पर क्लिक करेंगे आप MPL के Official Page पर पहूंच जाएंगे आप वहां से आसानी से apk format में एमपीएल को डाउनलोड कर सकते हैं।
MPL में अकाउंट कैसे बनाएं(How to create account: MPL)
सबसे पहले आप अपने MPL Application को ओपन करें ओपन करने के बाद आपसे आपका मोबाइल नंबर दिखाया जाएगा आप जिस नंबर से MPL ऐप को चालू करना चाहते हैं उस नंबर को सिलेक्ट करें फिर आपको उस नंबर पर एक MPL की ओर से एक OTP भेजा जाएगा आपको वो OTP Ente कर देना है फिर आप MPL के पहले पेज (Home Page) पर आ जाएंगे।
यदि आप MPL पर गेम्स खेल कर पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले MPL पर Account बनानाहोगा।
अकाउंट बनाये_
MPL में Account बनाने के लिए सबसे पहले आपको Sin In Button पर क्लिक करके आपको Basic information के साथ Sin In हो जाना है।
MPL पर कितने तरह के Games खेल सकते हैं?
MPL में करीब 40 तरह के गेम्स मौजूद है। आपको जो गेम अच्छा लगता है आप वो गेम खेल सकते हैं।
Type of Games:- MPL
Runner no.1
Runner no.1 इस गेम में आपको एक गुफा से निकलकर एक विशाल भालू से बचकर अपने रास्ते से भागना पड़ता है। आपके रास्ते में अनेक तरह के कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ता है। जितना ज्यादा दूर जाएंगे आपको Points मिलते हैं।
Fruit chop
Fruit chop: इस गेम में आपको अपने स्क्रीन पर टच करके फल (fruit) को उछलना पड़ता है और हम को फोड़ना है।
Monster truck
Monster truck: इस गेम में आपको एक कार दी जाती है आपको उसकी Drawing करनी पड़ती है।
Run Out
Run Out:यह क्रिकेट का गेम है. इस गेम में आपको गेंद फेकर बैटमैन को Run Out करना पड़ता है यदि आप बैटमैन को क्रिच में पहूंचने से पहले उसे स्टम्प में मारकर रन आउट कर देते हैं तो आप जीत जाएंगे।
Space Breaker
Space Breaker: इस गेम में आपको एक गेंद मिलता है और उस गेंद से सभी इंट को तोड़ना रहता है जितना ज्यादा तोड़ेंगे उतना ही ज्यादा आपको पॉइंट्स मिलता है।
Jems Crush
Jems Crush: इस गेम में आपको जेम्स को तोड़ना रहता है jems को मिलाकर तोड़ने से आपको पॉइंट्स मिलते हैं।
Ninja Jumper
Ninja Jumper: इस गेम में एक व्यक्ति ऊपर की ओर जाता है ऊपर जातें समय बहुत से कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है जो सबसे ज्यादा ऊपर जाता है उसे सबसे ज्यादा पॉइंट्स मिलते हैं।
Chess
Chess: इस गेम को सतरंज कहते हैं इस गेम में बहुत से character मिलते हैं जैसे सैनिक,राजा, मंत्री, हाथी, घोड़ा, ऊंट सभी से सामने वाले को हराना रहता है। यदि आप जीत जाते हैं तो आपको पॉइंट्स मिलते हैं।
Quiz
Quiz: इस गेम में आपसे Quiz पूछे जाएंगे और उसका आपको जवाब देना है आप जितना ज्यादा ज़वाब देंगे आपको उतना ही अधिक पॉइंट्स मिलते है।
Withdraw Money( MPL से पैसे कैसे निकालें)
सबसे पहले आपको MPL Application को ओपन करना है फिर आपको Right Side ऊपर में एक Wallet का आप्शन मिलता है। उस में जाने के बाद Withdraw वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है। अब आपको अपना Amount Enter करके। आप किसी चीज में निकालना चाहिए Bank Account या PAYTM में आपको सेलेक्ट करके आप आसानी से निकाल सकते हैं।
Add Money (Wallets)
यदि आप MPL में पैसे Add करना चाहते हैं तो ऐभी आप आसानी से कर सकते हैं ADD CASH पर क्लिक करके Methods Select करें की आप किस माध्यम से पैसा ऐड करना चाहते हैं, Back Account, Phonepe या PAYTM के जरिए बहुत आसानी से MONEY ADD कर सकते हैं।
CONCLUSIONS OF- MPL
दोस्तों हमने इस पोस्ट में जाना की MPL Application क्या है? MPL से पैसे कैसे कमाएं हिंदी में पूरी जानकारी। MPL Mai Account Kaise Banaye, MPL को apk format में कैसे डाउनलोड करें, MPL में पैसे कैसे ऐड करते हैं?। और एमपीएल में कितने तरह का गेम्स है और उसे हम कैसे खेल सकते हैं इसके बारे में हमने पूरी जानकारी हिंदी में समझाया है अब मैं आशा करता हूं सभी जानकारी जैसे MPL से पैसा कैसे कमाते हैं? समाज में आ गया होगा अगर आपको कहीं दिक्कत है तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं हम आपको जवाब देने की पूरी कोशिश करूंगा। धन्यवाद।।
Post a Comment