Facebook से पैसा कैसे कमाए:Facebook Group से पैसे कैसे कमाए- हिंदीसाइन
Facebook से पैसे कौन नहीं कमाना चाहता है. क्या आप भी चाहते हैं. Facebook से पैसा कमाना चाहते हैं. तो शुरू से लेकर लास्ट तक इस पोस्ट को पढ़ते रहें.
आज हम इसी टौपिक पर बात करेंगे Facebook से पैसे कैसे कमाए।
आज के इस Digital दुनिया में social media का इस्तेमाल कौन नहीं करता है इन्हीं सब में से एक है Facebook आज Facebook कौन नहीं चलता है। आज कल हर एक व्यक्ति फेसबुक चलाता है यहां तक कि आप भी फेसबुक का इस्तेमाल तो जरूर करते होंगे आज कल लोग फेसबुक का इस्तेमाल Time Pass करने के लिए करते हैं और अपना समय व्यतीत करने के लिए इस्तेमाल किया करते हैं।
क्या आप जानते हैं कि कुछ लोग Facebook से लाखों रुपए पैसे कमा रहे हैं। तो आप क्यों नहीं आप भी फेसबुक से हर महीने लाखों रुपए कमा सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि फेसबुक का इस्तेमाल तो हमलोग Entertainment Purpose के लिए करते हैं।हम इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं। चलिए हम आपको बताएंगे कि फेसबुक से आप पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी हिंदी में देने वाले हैं।
Facebook क्या है. आज के समय में Internet Uses कौन नहीं जानता है. और यह बिल्कुल फ्री है. आप इसका इस्तेमाल करके Facebook से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं. ये बात बिल्कुल सही है कि आप Facebook से घर बैठे फ्री में पैसे कमा सकते हैं.
आप इस पोस्ट में पढ़ेंगे.
1. Facebook से पैसे कैसे कमाए.
Step-1 Facebook Page Niche choose करें.
Step-2 Facebook page में content publish करें.
Step-3 दुसरों के साथ Relationship बनाए.
Step-4 Make More Money.
2. Facebook Page से पैसे कैसे कमाए.
3. आप Product बेचकर पैसे कैसे कमाए.
4. Facebook Watch से पैसे कैसे कमाए.
5. Facebook Watch क्या होता है.
6. Facebook Watch program join कैसे करें.
7. Facebook Groups से पैसे कैसे कमाए.
8. Facebook Account बेचकर पैसे कैसे कमाए.
9. Facebook Apps से पैसे कैसे कमाए.
10. Facebook Page पर Followers कैसे बढ़ाएं.
11. Flipkart, Amazon affiliate link कैसे बनाएं
12. Facebook से कितना पैसा कमा सकते हैं.
13. इस पोस्ट से आपने क्या सिखा.
14. CONCLUSIONS
एक बात मैं आपको पहले ही बता देना चाहता हूं कि Facebook आपको किसी भी तरह का काम करने का कोई पैसे नहीं देगा। लेकिन हम इसका इस्तेमाल करके जरूर पैसे कमा सकते हैं. क्यूंकि Facebook पर करोड़ों लोगों का Account बना हुआ है और जिन तक हम बहुत आसानी से पहुंच सकते हैं. तो फिर चलिए हमलोग जानते हैं कि Facebook से पैसे कैसे कमा सकते हैं?
Facebook से पैसे कैसे कमाए।
फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आज़ हम आपको कुछ ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे कोई भी अच्छा पैसे कमा सकता है.
Facebook से पैसे कैसे कमाए.
Facebook Page से पैसे कैसे कमाए.
Step-1: सबसे पहले आप अपने Facebook page का एक Niche choose करें
आपको सबसे पहले यह सोचना होगा कि आपको किस Topic के ऊपर अधिक ज्ञान है आप उसी टॉपिक के उपर Niche choose करें जिस टाॅपिक में आपको अधिक पकड़ है. इससे यह होगा कि आप उस निच के उपर आप लम्बे समय तक काम कर पाएंगे. सबसे पहले आप एक Niche Decide करें.
Step-2:अपने Facebook page में content Publish करें।
कहा जाता है कि Facebook page से बहुत ही कम ऑर्गेनिक ट्रैफिक आता है. यह बात तो सच है लेकिन यदि आप Daily Bess पर अच्छी Content Publish करेंगे। तब आपके visitor को आपके साथ truss build होगा और जिसके बदौलत आप धीरे धीरे Viewers को अपने ओर आकर्षित कर पाएंगे.
आपको अपने Facebook page पर प्रतिदिन Post Publish करना उतना आसान नहीं है इसलिए आपके पास Reserve Articles होना जरूरी है. ताकि आपका काम कभी रुके नहीं।। इसके लिए आप Post schedule भी तैयार कर सकते हैं.
Step-3:दुसरों के साथ Relationship बनाए
अगर हम Business Marketing की बात करें तो Relationship Building बहुत ही अहम Roll Play करती है. क्योंकि बिजनेस मार्केटिंग इसके बिना बहुत कठिन हो जाता है। अगर आपका page बहुत ज्यादा पॉपुलर है तो बहुत अच्छी बात है. क्योंकि इसी के कारण आपको दूसरे Advertisers आपके पेज पर Add पब्लिक करने के लिए पैसे देती है.
ऐसा करने से आपको उनके साथ एक Relationship Build हो जाएगा. जिसका इस्तेमाल आप अपने Future में कर पाएंगे। इसे Sponsor Post भी कहते हैं. इसके साथ- साथ आप दुसरे company के brands को भी Add publish कर सकते हैं. और उनसे भी पैसे कमा सकते हैं.
Step-4- Make More Money
जैसे जैसे आपका Page का Fan Base बढ़ता जाएगा वैसे वैसे आपके ज्यादा पैसे कमाने के भी रास्ते खुल जाएगा जैसे कि Affiliate Marketing ऑनलाइन पैसे कमाने के सबसे बेस्ट तरीकों में से एक है.
फ्रीलांसर अकाउंट बनाकर पैसे कैसे कमाए
आप Product को बेचकर पैसे कैसे कमाए
आप Facebook के Make an Offer का भी इस्तेमाल कर पैसे कमा सकते हैं. Product बेचकर।
इस तरीके से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको किसी प्रोडक्ट का लिंक अपने In Box में दे सकते हैं. और साथ में उस प्रोडक्ट का Coupon Code भी दे सकते हैं ताकि जो भी उस प्रोडक्ट को खरीदे और Coupon Code का इस्तेमाल करके उसे Discount मिल पाएगा.
इसके साथ आप किसी दूसरे E-commerce के .company affiliate link का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. जोकि आपको अच्छी Commission प्रदान करती है. जैसे- Amazon, Flipkart, Snapdeal, myntra, eBay इत्यादि. इन सभी का Affiliate Programme में सामिल होकर आप उनका affiliate link का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Facebook Watch से पैसे कैसे कमाए
Facebook Watch से पैसे कमाने से पहले यह जानना जरूरी है कि Facebook watch क्या होता है. यह किस तरह से काम करता है. और हम इससे किस तरह से पैसे कमा सकते हैं.
YouTube से पैसे कैसे कमाए हिंदी में
Facebook Watch क्या होता है?
Facebook Watch: Facebook का ही एक प्रोडक्ट है. जो फेसबुक के तरफ से Launch किया गया है और उसे फेसबुक ही कंट्रोल करता है. आप इसमें जॉइंन करके आप यहां विडियो अपलोड कर सकते हैं. और अपना Page Monetize करके पैसे कमा सकते हैं.
वैसे तो इस प्रोग्राम को फेसबुक ने बहुत पहले ही विकासित देशों जैसे UK, USA, Canada में लॉन्च कर दिया था लेकिन वहां इसका सफलता देख इंडिया में भी लॉन्च कर दिया है.
Facebook Watch program join कैसे करें.
Facebook Watch program को join करने के लिए नीचे दिए गए Link पर क्लिक करें.
Facebook Groups से पैसे कैसे कमाए
Facebook ग्रुप से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक बड़ा ग्रुप होना चाहिए. Size में बड़ा वो नहीं कम-पर-कम आपके Group में 10000 या उससे ज्यादा मेम्बर्स हो.
आपके Facebook Group पर Active Members होना चाहिए. जो निरंतर आपके ग्रुप में एक्टिव रहें. जब भी आप कोई पोस्ट (content) अपने ग्रुप में शेयर करते हैं. तो उस पर लाइक और कमेंट करे. ये नहीं कि सिर्फ दिखावे के होने चाहिए.
फिर आप अपने Group में Paid Service करके पैसे कमा सकते हैं. इसके अलावा आप Sponsored Content पब्लिक करके पैसे कमा सकते हैं. एवं आप अपने प्रोडक्ट बुक या सेर्विस को भी बेचकर अच्छी खासी पैसे कमा सकते हैं.
जैसे कि मैंने ऊपर Affiliate Programme के बारे में बताया है. आप अपने Group में Afiliate Link शेयर करके प्रोडक्ट बेच सकते हैं एवं पैसे भी कमा सकते हैं.
Facebook Account को बेचकर पैसे कैसे कमाए
यह एक Trends सा बन गया है कि आप अपने पुराने Facebook Account को भी बेचकर पैसे कमा सकते हैं. इस तरह के Account को दूसरे marketers ज्यादा खरीदतें है. क्यूंकि उन अकाउंट्स को जो पुराने होते हैं. उन्हें Facebook ज्यादा Preference देती है.
आपके फेसबुक अकाउंट में जितना ज्यादा फॉलोअर्स उतना ही अधिक कीमत।
Facebook Apps से पैसे कैसे कमाए
अगर आपको Apps Develop करना पसंद है. तो आप बड़े ही आसानी से Facebook से पैसे कमा सकते हैं. चाहें तो आप इस काम को Facebook के साथ मिलकर भी कर सकते हैं. या आप अकेले भी काम कर सकते हैं. Apps Develop करने के बाद आप उसमें Banner Ads या दुसरे companies का Ads डालकर पैसे कमा सकते हैं.
Facebook Page पर followers को कैसे बढ़ाएं
सबसे पहले आपको अपने फेसबुक पेज पर बहुत से लोगों को (1000-100000) कम-से-कम जोड़ना होगा. इसके लिए Facebook पर बहुत से Option है जिसका इस्तेमाल करके Facebook followers के साथ बड़े आसानी से जुड़ा जा सकता है.
Facebook Group: Facebook पर लोगों से जुड़ने या followers को बढ़ाने के लिए यह सबसे आसान तरीका है. आप अपने . Facebook अकाउंट से Facebook Group बनाकर बहुत से लोगों से जुड़ सकते हैं.
Facebook Page पर followers बढ़ाना उतना आसान नहीं है. जितना आप सोच रहे हैं लेकिन उतना भी कठिन नहीं है जितना आप सोच रहे हैं.
बस आपको निरंतर अपने Facebook page पर Quality content publish करना है जिससे कोई भी आपके साथ Inge हो सके. और आपको फॉलो कर। इससे आपके और आपके फॉलोअर्स के बीच अच्छी Relationship भी बना जाएगा.
Flipkart Affiliate link Kaise Banaye
Amazon Affiliate link Kaise Banaye
आप जिस भी कम्पनी का Affiliate link generator करना चाहते हैं. जैसे हम उदाहरण के लिए most पोपुलर कम्पनी Amazon का लेने वाले हैं.आपको simply Google में type करना है. Amazon.com फिर आप अमेजॉन के मेंन पेज पर पहुंच जाएंगे. अब आपको scroll करके सबसे नीचे आना है. वहां Affiliate Programme का ऑप्शन मिलेगा.उस पर क्लिक करना फिर वो कुछ Personal Information मांगेगा जैसे Name>Address>Bank Name>Basic information etc. पूरी भरने के बाद आप Affiliate Programme को ज्वाइन हो जाएंगे
अब आप वाहां से affiliate link generate कर सकते हैं.
अब आप जिस भी प्रोडक्ट का affiliate link चाहिए, आप उस प्रोडक्ट का URL Address Copy करके Affiliate Account को ओपन करें. "Affiliate Link Generator" में उस प्रोडक्ट का URL pest कर दें. उसके बाद OK पर क्लिक करें अब आपका Affiliate link बनकर तैयार है.
अब आप उस Link को Facebook page, Facebook Group या Facebook Sell&Buy ग्रुपों में शेयर कर दें. अगर कोई भी उजर्स आपके लिंक पर क्लिक करके खरीदता है तो आप प्रोडक्ट के Price के हिसाब से कुछ percentage commission मिल जाएगा.
Facebook से कितना पैसा कमा सकते हैं.
अगर आपके जहन में यह सवाल ऊठ रहा है कि आखिर कार हम Facebook से कितना पैसा कमा सकते हैं.और ऊठना भी लाजमी है लेकिन हम आपको इस बात को लेकर स्पष्ट कर देते हैं. Facebook से पैसे कमाने के कोई लिमिट नहीं है. अगर आप यहां निरंतर काम करते हैं. यहां आपको काम के साथ साथ धैर्य भी रखना जरूरी है.
आज क्या सिखा आपने.
आज आपने इस पोस्ट में सिखा की Facebook क्या होता है. और Facebook से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी हिंदी में समझाया गया है. और आपने यह भी जाना की Facebook page या Facebook Group से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी हिंदी में और Affiliate Programme को कैसे ज्वाइन करें और Facebook Watch program को कैसे ज्वाइन करें और इससे पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी हिंदी में.
CONCLUSIONS.
अब मैं आपसे पूर्ण आशा करता हूं. की आज़ जो मैंने बताया कि Facebook से पैसे कैसे कमाए हिंदी में आप सभी को अच्छी से समझ आ गया होगा.
मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ.
मेरा हमेशा से यही कोशिश रहा है की मैं हमेशा अपने readers या पाठकों का हर तरफ से हेल्प करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं. मैं जरुर उन Doubts का हल निकलने की कोशिश करूँगा. आपको यह लेख कैसे Facebook से पैसे कैसे कमाए कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले.
Post a Comment