Amazon से पैसे कैसे कमाएं 5 तरीके Start Earning 2021-22
नमस्कार दोस्तों एक बार फिर आपको Hindisaine के नये पोस्ट में स्वागत है. आज आप जानेंगे Amazon Se Paise Kaise Kamaye. पूरी जानकारी हिंदी में स्टेप बाय स्टेप गाइड करने वाला हूं बस आप शुरू से लेकर लास्ट तक इस पोस्ट को पढ़ते रहें.
दोस्तों अगर आप अपने खाली समय का सदुपयोग करके पैसे कमाना चाहते हैं तो अमेजन आपके लिए बेहतरीन Platform हो सकता है.
इस पोस्ट में जानेंगे कि Amazon से पैसे कैसे कमाए। घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते हैं-अमेजॉन का उपयोग करके पैसे कैसे कमाएं पूरी जानकारी हिंदी में.
आप अमेजॉन का केवल सामने खरीदने के लिए इस्तेमाल करते होंगे. क्या आप जानते हैं कि अमेजॉन से आप घर बैठे पैसे भी कमा सकते हैं. अमेजॉन से घर बैठे लाखों लोग लाखों रुपए कमा रहे हैं तो आप क्यों नहीं कमा सकते हैं आप भी ऐमेज़ॉन से घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं. जैसा कि आप जानते हैं कि अमेजॉन कितनी बड़ी कम्पनी है
Popular Post Of Hindisaine
Realme Mobile 4 secret Setting in Hindi
अमेजन एक ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर है. जहां पर आप किसी भी तरह का कोई भी सामान आसानी से खरीद सकते हैं. केवल आप यहां से सामान ही नहीं
Amazon Affiliate Marketing, से पैसे कमाएं।
Amazon Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Amazon Affiliate Program को ज्वाइन करना होगा. आसान शब्दों में कहें तो आपको Amazon के Affiliate Program में जाकर अपना एक संपूर्ण अकाउंट बनाना होगा. फिर उसके बाद प्रोडक्ट का लिंक Generate करके आपको अपने वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, इंसटाग्राम, Facebook, Facebook Group जैसे सभी Social Media Pletform पर शेयर करना होगा.
जब भी कोई User आपका लिंक से Amazon का प्रोडक्ट को खरीदता है. तो आपको Product Selling करवाने के लिए आपको Amazon की तरफ से कुछ कमिशन के तौर पर कुछ अमाउंट आपका अकाउंट में Transfer कर देता है।
आपका Commission प्रोडक्ट और प्रोडक्ट के Price पर निर्भर करता है. Product का Commission उतना ज्यादा होगी और यह Commission 2% या इससे ज्यादा भी हो सकती हैं.
Amazon product selling, करके पैसे कमाएं।
इस कुछ प्रोडक्ट ऐसे होते हैं जो केवल ऑनलाइन ही मिलते हैं. या अवेलेबल होता है. ऐसे में इन्हें ऑनलाइन करने के लिए Amazon Seller बेस्ट Program है. अगर आप अपना कोई सामान ऑनलाइन बेचना चाहते हैं तो आप Amazon Seller Program ज्वाइन करके आप अपना प्रोडक्ट ऑनलाइन बेच सकते हैं. इनमें खुदरा विक्रेताओं, छोटे कारीगरों के द्वारा बनाया गया घरेलू सामान को आप उनसे ठोक खरीदारी कर उन्हें ऑनलाइन बेच कर. आप अच्छा खासा मुनाफा बना सकते हैं.
यदि आपका खुद का कोई दुकान या शोरूम है तो आप उसे Digitally Online लेकर आ सकते हैं. जिससे आपकी business की एक नई रफ्तार और पहचान मिलेगी. इसके बदले अमेजॉन आपसे आपकी प्रोडक्ट बिक्री करवाने के लिए आपसे कुछ % commission charge करता है. इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि आपका प्रोडक्ट को अमेजॉन पूरी देश भर में बेचता है.
Amazon Kindle, के माध्यम से पैसे कमाएं।
Amazon लेखकों, कवियों, पत्रकारों, टिप्पणीकारों, विशेषज्ञों और अन्य पेशेवरों को अपने लेखन कार्य को प्रतिभाशाली प्रदर्शित करने के लिए बड़ी अवसर प्रदान करता है.
मतलब आप अपने लेखन कार्य पर काम करके अमेजॉन पर शेयर करके पूरी दुनिया के साथ साझा कर सकते हैं.
Amazon Kindle Direct Publishing सुविधा के तहत आप एक किताब (Book) लिख सकते हैं. और 5 मिनट से भी कम समय में ऑनलाइन प्रकाशित कर सकते हैं.
इसके बाद आपकी द्वारा लिखी गई पुस्तक अमेजॉन के माध्यम से 24 से 48 घंटे में यानी 1 से 2 दिन में आपका पुस्तक अमेजॉन के वैश्विक नेटवर्क पर ऑनलाइन बिक्री के लिए तैयार हो जाएगी.
लेखन पुस्तकों का कुछ लोकप्रिय श्रेणियाॅं जैसे कि साहित्य, उपन्यास, Comics, Fiction, Non-Fiction, Technology, Education, Romance, Science कथा फंतासी, किशोर और युवा वयस्क आदि को आप Amazon Kindle Direct Publishing का उपयोग करके आप अपना लेखन प्रकाशित कर सकते हैं.
Amazon Kindle से पैसे कमाने का सबसे अच्छी बात यह है कि आप अपने पुस्तकों का कीमत अपनी इच्छा अनुसार तय कर सकते हैं. जिससे आप Amazon Kindle Direct Publishing करके अधिक से अधिक पैसे Earn कर सकें.
Amazon mTurk, से पैसे कमाएं।
Amazon M-Turk इसका पू्र्ण रूप अमेजॉन मैकेनिकल तुर्क (Amazon mechanical Turk) नामांक कार्यक्रम संचालित करता है. इसमें यह कंपनियों को उनके कार्य करने के लिए मानव संसाधन यानी फ्रीलांसर कार्य वाले को एक जगह जोड़ने का प्लेटफार्म प्रदान करता है।
आज इस डिजिटल दुनिया में टेक्नोलॉजी से बहुत कुछ कर सकते हैं लेकिन आज भी ऐसे बहुत से काम हैं. जो मानव मस्तिष्क और उसके एक्टिविटी के बिना नहीं हो सकता.
Amazon mTurk Members अमेजॉन से जुड़ी कई कंपनियों के लिए कार्य करते हैं. कुछ पॉपुलर काम जैसे:-डुप्लीकेट सामान का पता लगाना, उत्पादित प्रोडक्ट का जानकारी इकट्ठा करना, सोशल मीडिया पर वीडियो बनाना, सोशल मीडिया पर प्रमोशन करने और पुरानी पोस्ट को हटाने जैसी काम शामिल है.
इसके अलावा Amazon mTurk सदस्य ऑडियो डेटा ट्रांसक्रिप्शन और डाटा विश्लेषण में भी मदद करते हैं.और Developers समूह ऐसे Application बनाने के लिए मदद करते हैं जो आजतक पहले कभी संभव नहीं हो. यह एक Future Demand पर कार्य करते हैं.
अगर आप वाकई में इस काम को करना चाहते हैं तो आप Amazon mTurk (Amazon Mechanical Turk) को ज्वाइन कर सकते हैं. और अपना काम शुरू करके Amazon mTurk से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं.
Amazon Delivery, करके पैसे कमाएं।
भारत जैसे बड़े देशों में ई-कॉमर्स(E-commerce) बहुत तेजी से बढ़ रही है जिसका मेन कारण है अमेजॉन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) कम्पनियां है। जो ऑनलाइन इतनी सस्ती कीमतों पर प्रोडक्ट सेल करते हैं.
दूसरी बड़ी वजह यह भी है कि शहर हो या गॉंव लोग आसानी से सामान Order कर मंगवा लेते हैं. इसमें उनको थोड़ी सी भी तकलीफ नहीं करना पड़ता है और नहीं कोई व्यक्ति करना चाहता है.
वैसे तो अमेजॉन अपना खुद का डिलीवरी ट्रांसपोर्ट सिस्टम चलाता है. लेकिन कुछ ऐसा भी छेत्र है जहां अमेजॉन को छोटी छोटी लॉजिस्टिक कूरियर कंपनियों का सहारा लेना पड़ता है।
ऐसे में अमेजॉन चाहता है कि दुनिया के हर एक छेत्र में उसका प्रोडक्ट कम से कम समय में डिलीवर हो सके. इसके लिए अमेजॉन हमेशा ऐसे नए डीलर के तलाश में रहता है जो अपने क्षेत्रों में अमेजॉन का प्रोडक्ट को जल्द-से-जल्द यानी कम समय में प्रोडक्ट का डिलीवर कर सकें।
यदि आप Amazon का Delivery डीलरशिप लेने के लिए सक्षम है तो आप इसके लिए पंजीकरण कर सकते हैं. अगर आपको इतनी क्षमता नहीं है कि आप अमेजॉन का डिलीवरी पार्टनर बन सके. तो आप अपने बिजनेस का शुरुआत करने के लिए Amazon Delivery Boy बनकर भी काम कर सकते हैं। अमेजॉन डिलीवरी ब्वॉय बनने के लिए सबसे पहले आपको नजदीकी अमेजॉन ऑफिस जाकर संपर्क करना होगा. आपको सारी जानकारी वहां दी जाएगी.
दोस्तों अब आप जान चुके हैं कि अमेजॉन से पैसे कैसे कमाएं पूरी जानकारी हिंदी में। दोस्तों जैसा कि मैंने बताया कि Amazon एक E-commerce company है. आज के समय में अमेजॉन दुनिया के करीब 18-20 देशों के हर एक छेत्रो में घर-घर प्रोडक्ट का डिलीवरी कर रहा है.
तो दोस्तों अब आप जान चुके हैं कि अमेजॉन से पैसे कैसे कमाएं और हम अमेजॉन से कितने तरीके से पैसे कमा सकते हैं अगर आपके पास किसी तरह का संसार है तो आप पूंछ सकते हैं हम आपको जरूर जवाब देंगे।
अगर आपको हमारा यह अमेजॉन से पैसे कैसे कमाएं अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि इस जानकारी का लाभ उठा सकें। धन्यवाद।।
Comment Box आपके लिए है।
Post a Comment