आप अपने PhonePe से पैसा कैसे कमाएं- Refer And Cashback के जरिए।
Phonepe Se Paise Kaise Kamaye in Hindi: Phonepe App Se Earning Kaise Kare. यदि आप एक फोन पे ग्राहक हैं और Phonepe App की मदद से आप पैसा कमाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं।
PhonePe से पैसा कैसे कमाएं। |
आज के समय में Online पैसा कमाना बहुत ही आसान हो गया है। लेकिन आपको यह भी मानना होगा कि Online पैसे कमाने के लिए। आपको Competition भी बहुत ज्यादा करना पड़ता है।
आज कल हर एक व्यक्ति ऑनलाइन पैसा कमाना चाहता है।
यही कारण है कि ऑनलाइन पैसा कमाना तो आसान है लेकिन कंपटीशन बहुत ज्यादा है।
ए बात बिल्कुल नहीं कि आप या नए लोग पैसा नहीं कमा सकते। अगर आप भी यहां मेहनत के साथ-साथ समय भी देंगे तो आप भी ऑनलाइन पैसा कमाने लगेंगे।
लेकिन इसी तरीकों में से हटकर एक और तरीका है. Phonepe जिसमें कोई competition नहीं है आप यहां अपनी मर्जी से काम कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं.
आज भारत एक डिजिटल देश की ओर तेजी से बढ़ रहा है. जैसे-जैसे लोग डिजिटल होते जा रहे हैं वैसे-वैसे लोग ऑनलाइन Money Transaction करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
Phonepe App से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप यहां बिना कोई मेहनत किए बहुत ही आसानी से paise earn कर सकते हैं। Phonepe से आप बहुत तरीके से Money Earn कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
Realme Phone का secret trick
PhonePe क्या है?
Phonepe क्या है? आज के समय में फोन पे एक बहुत ही पोपुलर Application है. Phonepe एक डिजिटल लेन-देन (Transaction) सेवा प्रदाता करने वाली एक कंपनी है. जिसका मुख्यालय कर्नाटक के बंगलौर शहर में स्थित है, आज के समय में फोन पे कुल 11 भाषाओं में उपलब्ध है।
फोन पे का इस्तेमाल कर कोई भी व्यक्ति अपनी पैसे को एक जगह से दूसरी जगह आसानी से लेन-देन कर सकते हैं, और साथ ही साथ Mobile Recharge, DTH, Bijali Bill और अन्य सभी का बिल भुगतान कर सकते हैं।
PhonePe के बारे में कुछ जानकारी
लोगों द्वारा PhonePe App को इतना पसंद करने का सबसे बड़ा कारण है इससे मिलने वाला Facilities.
फोन पे का Google Play Store रेटिंग 4.5 है, जो कि Review के लिए बहुत बढ़िया माना जाता है। और फोन पे डाउनलोडिंग 100000000+ है जो करीब 100 million हैं, फोन पे का Monthly Active ग्राहक जो कि 45 million.
PhonePe को 2016 ई• में Sameer Nigam के द्वारा स्थापित किया गया था। जो कि आज के समय में Co-founder & CEO हैं, और Rahul Chari जो कि ये Co-founder & CTO हैं।
PhonePe Se Paise Earning Kare |
PhonePe से पैसा कैसे कमाएं |
PhonePe से पैसे earn के तरीके. दोस्तों जैसा की हमने आपको Article के into में ही बताया है कि आज हम आपको फोन पे से पैसे कैसे कमाएं पूरी जानकारी हिंदी में बताऊंगा।
वैसे तो फोन पे से पैसे कमाने के छोटे-बड़े बहुत सारे तरीके हैं, लेकिन हम आपको PhonePe से पैसे कमाने के सबसे best तरीका बताने वाला हूॅं। बिल्कुल Step by Step आसान शब्दों में।
PhonePe Refer And Earn से पैसा कमाएं
Phonepe से पैसा कमाने के लिए सबसे अच्छा और सबसे आसान तरीका है। Phonepe Ko Refer Karke Earning Kaise Kare: इस तरीके से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपने Phonepe Application (ऐप) का Link को अपने Dost को Family को या किसी और व्यक्ति के पास Link Share करना होता है।
जब भी आपको Dost, Family या Other व्यक्ति आपका लिंक से वो अपना Account बनाता है. और वो अपना पहला Payment BHIM UPI से करता है।
तो आपको Phonepe Wallet में तुरंत 75 रुपया मिल जाते हैं। आप चाहें तो उस पैसे से किसी को Payment कर सकते हैं या Phonepe से कुछ Product Buy कर सकते हैं। या किसी का भी Bill Payment कर सकते हैं।
यदि आप Phonepe Refer And Earn से पैसे कमाना है तो आप जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको अधिक से अधिक लोगों को पास Phonepe Application को Share करना होगा। आप जितना ज्यादा शेयर करेंगे. आपका Phonepe Wallet में 100× रुपए जुड़ते जाएंगे।
इसे भी पढ़ें
PhonePe Cashback से पैसा कमाएं
Phonepe से पैसे कैसे कमाएं? Phonepe Cashback Se Paise Earning Kaise Kare. Phonepe से पैसे कमाने के लिए फोन पे कैशबैक भी सबसे बढ़िया और आसान तरीका है।
लेकिन मैं आपको एक बात पहले ही बता देना चाहता हूॅं. की Phonepe Cashback के द्वारा आप उतना पैसे नहीं कमा सकते हैं। जीतना आप Phonepe Refer to Earn Money से कमा सकते हैं।
लेकिन Phonepe Cashback से आप बहुत लम्बे समय तक पैसे कमा सकते हैं।
Phonepe Cashback के तरीके
PhonePe Cashback के तरीके निम्नलिखित हैं?
- Mobile Recharge: यदि आप एक Phonepe Users हैं और आप अपने Mobile Recharge किसी दुकान या अन्य व्यक्ति से रिचार्ज करवाते हैं. तो आपको इस Offer के बारे में जरूर पता होना चाहिए। ताकि आप भी इस ऑफर के जरिए Recharge करके कैशबैक के मदद से कुछ पैसे कमा सकते हैं।
- Bijali Bill Payment: जब आप अपने घर का बिजली बिल या मोटर का उपयोग करते हैं तो उस मोटर का बिजली बिल आप अपने नजदीकी बिजली Bill Payment दुकान तो जाते ही होंगे।
- अगर आप अपना यही बिजली बिल का भुगतान अपना Phonepe से करें तो आपको बिजली बिल का भुगतान करने पर Phonepe से अच्छी Cashback मिल जाता है।
- DTH Recharge: यदि आप क्रिकेट या Web Series के दीवाने हैं तो. आप अपने घरों में Setup Box तो जरूर लगवा रखे होंगे। और उसका रिचार्ज भी करवाते होंगे। अगर यही रीचार्ज अपने Phonepe के द्वारा करते हैं तो आपको Phonepe Cashback मिल जाता है।
- Phonepe Gold Buy: यदि आपको इस डिजिटल दुनिया में शेयर मार्केट या Online Investment में जानकारी रखते हैं. और पैसा Invest करना चाहते हैं तो आप Gold में Invest कर सकते हैं। अगर आप Phonepe के द्वारा Gold Buy करते हैं। तो आपको फोन पे की ओर से कुछ % स्पेसल डिस्काउंट और खरीदने पर Phonepe Cashback Money मिल जाते हैं। जिससे आपकी Phonepe Se Paise Earning हो जाते हैं।
PhonePe Transfer Money.
पहली लेन-देन करें पैसा
जब आप फोन पे ऐप को Install करके सफलतापूर्वक सम्पूर्ण Account बना लेते हैं। जैसे:-
Phonepe Add Bank Account: Phonepe से आप पैसा लेन-देन करना चाहते हैं। तो Phonepe में बैंक अकाउंट जोड़ना जरूरी है।
बैंक अकाउंट जोड़ने के लिए आप Add Bank Account पर क्लिक करके किसी बैंक का खाता से अकाउंट Add कर सकते हैं।
सबसे पहले आपको Add Account पर क्लिक करके आप अपना बैंक को Choose करने के बाद अब आपसे ATM Card नम्बर और Expire No. डालने के बाद Submit कर देना है. फिर आपका अकाउंट सेक्सेजफुल्ली एड हो जाएगा।
Create BHIM UPI: Phonepe का होम पेज में जाकर आप अपने फोटो वाले icon पर क्लिक करके क्रिएट UPI वाले सेक्शन में जाकर अपना BHIM UPI बना सकते हैं
अपना Password बनाना: जब आप अपना बैंक अकाउंट जोड़ते हैं. उसके बाद Set PIN का ऑप्शन आता है। आप चाहें तो तुरंत बना सकते हैं या Three Dout पर क्लिक करके Create Password/Change Password में जाकर अपना पासवर्ड बना सकते हैं।
लेन-देन करके पैसे कैसे कमाएं
यदि आप एक Phonepe Users हैं तो आपको पता ही होगा की PhonePe Application को किसी चीज के लिए बनाया गया है।
Phonepe से लेने-देन पैसे कैसे कमाएं: Phonepe का प्राइमरी काम है। पैसे लेने-देन करना। इस तरीके से पैसे कमाना बिल्कुल आसान है क्योंकि आप जब किसी व्यक्ति से पैसे का लेन-देन का करते हैं। तो आपको फोन पे कैशबैक मिलता है। PhonePe Cashback Amount कोई फिक्स नहीं है. यह Amount आपकी Transaction पर निर्भर करता है।
लेकिन PhonePe का वर्तमान Users काफी तेजी से बढ़ रही है. जिसके कारण PhonePe Transaction Cashback देना कम करते जा रहा है। इसलिए आप इससे पैसे तभी कमा सकते हैं जब आपको पैसे लेन-देन करने पर PhonePe के द्वारा Cashback मिलेंगे।
QR Code से Payment करें
PhonePe App से पैसे Earning करना चाहते हैं. तो पैसे Payment करते समय QR Code Scan करके करने पर भी Cashback कमा सकते हैं। यह Cashback Amount 1000 रुपए तक भी हो सकता है. यह निर्भर करता है की आप PhonePe Activity पर मतलब आप फोन पे का कितना ज्यादा इस्तेमाल करते हैं
PhonePe QR Code Scan से पैसे कमाने के लिए. जब भी आप किसी Store से कोई Product खरीदते हैं और उसका भुगतान Phonepe QR Code Scan करके पैसे Payment करते हैं तो आपको Cashback जरुर मिल जाएगा।
PhonePe Customer Care Contact us
PhonePe ग्राहकों के लिए एक और Facilities दिया गया है. यदि आपको फोन पे उपयोग करने में कोई परेशानी हो रही हो।
अगर आपको PhonePe ऐप से शिकायत है या कोई गलत Transaction हो गया हो या कुछ और शिकायत है। PhonePe के पास Customer Care Service सपोर्ट के लिए पूरी टीम मैनेजमेंट के हमेशा आपके लिए 24×7×365 समय के लिए तैयार रहते हैं।
अगर आपको PhonePe में कोई भी Problem आती है तो आप बिना कहीं जाएं। फोन पे Application में ही शिकायत कर आप उसका सामाधान पा सकते हैं। PhonePe Customer Care नम्बर यदि आपको सम्पर्क करना है, तो नीचे दिए गए Contact Number सेवा दिया गया है।
080-68727374
022-68727374
My Opinion
दोस्तों आज के इस Useful Article में हमने PhonePe के बारे में बताया कि PhonePe Kya hai? और हम इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं पूरी जानकारी हिंदी Step by Step एकदम आसान शब्दों में। PhonePe से पैसे कमाने के तरीके, Mobile Recharge, DTH Recharge, Bijali Bill Payment etc. के जरिए आप फोन पे से कैशबैक कमा सकते हैं।
यदि आपको हमारा पोस्ट से आपको कुछ उपयोगी जानकारी जानने को मिली हो तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें ताकि उन्हें भी इस जानकारी से लाभ हो सकें।
Post a Comment