Amazon Vs Flipkart, अमेजन और फ्लिपकार्ट के बीच Full Comparison~हिंदी में
Intro.. Hello Dosto आज के इस नए पोस्ट में बहुत ही interesting और लोकप्रिय Topic के उपर बात करने वाले हैं, अमेजन और फ्लिपकार्ट में क्या अंतर है?( Amazon vs Flipkart) और अमेजन vs फ्लिपकार्ट में दोनों कम्पनियों के बीच Full Comparison करने वाले हैं, जैसे Amazon vs Flipkart कम्पनी क्या है?, Amazon vs Flipkart कम्पनी का मालिक कौन है?, Amazon vs Flipkart का स्थापना कब हुआ था?, Amazon vs Flipkart का कार्य क्या है?, Amazon vs Flipkart का Net Worth कितना है?
कुछ दसकों से ई-कॉमर्स कंपनी का मार्केट काफी तेजी से बढ़ रहा है, इसका मुख्य कारण है लोग अपने घरों से बाहर निकलकर सामान खरीदना कम पसंद कर रहे हैं
Amazon क्या है?
Amazon एक अमेरिकी मल्टीनेशनल ई-कॉमर्स और टेक्नोलोजी कंपनी है। जिसकी शुरुआत 5 जुलाई 1994 को जेफ बेजोस(founder of amazon) के द्वारा स्थापित किया गया था। Amazon का मुख्यालय यूएसए के सिएटल, वाशिंगटन शहर में स्थित है, यह एक E-Commerce कम्पनी है शुरुआत में यह एक Online Book Selling कम्पनी के रूप में एक छोटे से गैरेज से हुआ था। अमेजन धीरे-धीरे बढ़ता गया और आज के समय में अमेजन सभी तरह का सामान बेचता है जैसे;- Electric, Software, Video Games, Prime Videos, Clothes, Toys, Food, Jewellery और भी करीब सभी तरह का प्रोडक्ट अमेजन बेचता है।
Read More Facebook से पैसा कैसे कमाएं।
Read More.. Amazon से पैसा कैसे कमाएं।
Read More.. MPL से पैसा कैसे कमाएं।
Read More.. YouTube से पैसा कैसे कमाएं।
Read More.. PhonePe से पैसा कैसे कमाएं।
Read More.. नया Email I'd कैसे बनाएं।
कुछ देशों के लिए Amazon एक विशेष खुदरा वेबसाइट है और अक्सर अपने कुछ उत्पादकों के लिए International shopping(अंतरराष्ट्रीय पैकेजिंग) भी प्रदान करती है। 2008 में सालाना 615 Million Costumer Amazon वेबसाइट का दौरा किया था, और 2016 में 130 Million Costumer Amazon के हर महीने केवल USA वेबसाइट पर ही जा रहे थे, और 2019 में February तक 2.24 Billion हर महीने visit किया, अमेजन के द्वारा अपनी वेबसाइट की सर्वर क्षमता को बढ़ाने के लिए बहुत बड़ा धनराशि निवेश किया है। क्योंकि अधिकतर ऐसा होता है की अधिक Traffic आने से सर्वर क्रैश हो जाता है।
Flipkart क्या है?
Flipkart एक भारतीय मल्टीनेशनल ई-कॉमर्स कंपनी है, जहां से आप ऑनलाइन शापिंग कर सकते हैं। जिसकी स्थापना 2007 में सचिन बंसल और बीनी बंसल ने एक Online Book Selling से शुरुआत किए थे। फ्लिपकार्ट का हेडक्वार्टर कर्नाटक के बंगलौर शहर में स्थित है। जिसकी शुरुआत केवल ऑनलाइन बुक सेल करती थी लेकिन अब काफी बिस्तार किया है Electronics, Clothes, Toys, Food, Jewellery, Grossry और भी करीब सभी तरह का प्रोडक्ट फ्लिपकार्ट बेचता है।
Flipkart भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी है। 2017 में भारत के ई-कॉमर्स की फिल्ड में 39.5% मार्केट शेयर कब्जा कर लिया था। 2021 में रिपोर्ट के अनुसार फेस्टिवल सेल के बाद भारत में 64% का मार्केट शेयर पर हिस्सेदारी किया है। 2018 में American Retail कम्पनी Walmart ने खरीदा था. Walmart ने फ्लिपकार्ट में 77% का शेयर खरीदे। इसके लिए उनको 16 Billion का खर्चा कर वालमार्ट को भारत में सबसे बड़ा ई-कॉमर्स कंपनी के जरिए retail business फैलाने का मौका मिला गया।
Flipkart की कामयाबी
2007 के बाद से फ्लिपकार्ट ने लगातार अपने आप को बेहतर करते गया है यही कारण है की आज फ्लिपकार्ट के पास भारतीय ई-कॉमर्स बाजार में सबसे अधिक 64% का market capital है और भारत का लोकप्रिय ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म बन चुका है।
Flipkart की सहायक company
फ्लिपकार्ट ने अपनी बिजनेस को बढ़ने के लिए बहुत सी कम्पनी को सहायक कंपनी के रूप में खरीदा जैसे;- Myntra, eBay, PhonePe, Ekart, Jabong और भी कई कम्पनी को अपने ग्रुप में शामिल कर लिया है।
Amazon vs Flipkart के बीच Full Comparison in Hindi
- Amazon के फाउंडर और CEO Jeff Bezos हैं और Flipkart के फाउंडर Sachin Vansal & Vini Vansal हैं और CEO Kalyan Krishnamurthy हैं।
- Amazon की स्थापना 1994 में हुआ था जबकि Flipkart की स्थापना 2007 को हुई थी।
- Amazon के फाउंडर और CEO Jeff Bezos हैं और Flipkart के फाउंडर Sachin Vansal & Vini Vansal हैं और CEO Kalyan Krishnamurthy हैं।
- Amazon एक पब्लिक लिस्टेड कम्पनी है जबकि Flipkart एक प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी है।
- Amazon पूरी दुनिया में सर्विस देता है जबकि Flipkart केवल भारत में सर्विस देता है।
- Amazon दुनिया की नंबर 1 ई-कॉमर्स कम्पनी है जबकि Flipkart भारत की नम्बर 1 ई-कॉमर्स कंपनी है।
- Amazon की Networth 2021 $1709 Billion Flipkart की Netwoth 2021 में $37.6 Billion है। भारतीय रुपया में 2.8 लाख करोड़।
- Amazon एक ई-कॉमर्स कंपनी के साथ साथ मल्टीनेशनल टेक्नोलोजी कंपनी है जबकि Flipkart केवल एक ई-कॉमर्स कंपनी है।
- Amazon की भारत में market share 2021 में 31.2% है जबकि Flipkart की भारत में market share 2021 में 64% है।
- Amazon त्योहारों में Big Fastible sell चलाता है जबकि Flipkart त्योहारों में Big Billion Day चलाता है।
- Amazon पर औसतन हर रोज लगभग 4.5 लाख प्रोडक्टस बिक जाती है जबकि Flipkart पर औसतन हर रोज लगभग 5 लाख प्रोडक्टस बिक जाती है।
- भारत में Amazon की शुरुआत 2013 में हुआ था जबकि Flipkart की भारत में शुरुआत 2007 में हुआ था।
- भारत में फ्लिपकार्ट अमेजन से कहीं बेहतर स्थिति में है
- अगर अमेजन को भारत में आने के बाद तुलना करें तो उस हिसाब से अमेज़न की Growth Rate फ्लिपकार्ट से अच्छा है।
- दोनों कम्पनियों के Number of Employees की बात करें तो फ्लिपकार्ट में 16000 कर्मचारी 2020 में after covid19 pendemic, जबकि अमेजन में 2020 में कर्मचारियों की संख्या 1298000 हैं, है जो पिछले साल 2019 से 64.66% increase दर रहा है।
Amazon vs Flipkart का इतिहास
Amazon का इतिहास: अमेजन एक अमेरिकी मल्टीनेशनल ई-कॉमर्स कम्पनी है जिसकी स्थापना 5 जुलाई 1994 को सिएटल के वाशिंगटन शहर में एक छोटे से गैराज से हुआ था जिसके संस्थापक और सीईओ जैफ बेजॉस हैं। और वो इस समय दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान हैं। शुरुआत में अमेज़ॉन एक ऑनलाइन बुक सेलिंग का काम किया करता था लेकिन आज के समय अमेजन के वेबसाइट पर 17 Billion से अधिक product बिक्री के लिए available है Amazon जब शुरू हुआ था तब इसका नाम कैडबर (Cadabra) था, इसका एक साल बाद नाम परिवर्तन कर अमेजन कर दिया गया। जैफ बेजॉस ने अपनी कम्पनी का नाम Amazon इसलिए रखें थे, क्योंकि वो दुनिया के सबसे बड़ी नदी अमेजन की तरह ही वो दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स बिजनेस कम्पनी (list) बनाना चाहते थे।
Flipkart का इतिहास: फ्लिपकार्ट की शुरुआत 2007 में सचिन बंसल और विनी बंसल दोनों मिलकर कर्नाटक के बंगलौर शहर हुई थी इसका मुख्यालय बैंगलोर में स्थित है फ्लिपकार्ट भी एक ई-कॉमर्स कम्पनी है जिससे आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं, फ्लिपकार्ट एक प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी है, इस वक्त भारत का सबसे लोकप्रिय ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म बन गया है फ्लिपकार्ट का भारत में इतना ज्यादा लोकप्रिय होने का प्रमुख का Sachin Vansal और Vini Vansal हैं यही कारण कि Cash On Delivery का सिस्टम सबसे पहले फ्लिपकार्ट ही शुरू किया था जिसके कारण इस वेबसाइट के उपर सभी उपयोगकर्ताओं के लिए विश्वासनीय प्लेटफॉर्म बन गई है। ने फ्लिपकार्ट को शुरू करने से पहले सचिन बंसल और विनी बंसल दोनों Amazon के लिए काम करते थे, अमेजन एक विदेशी कम्पनी होने के कारण, दोनों को ये तो समझ में आ गया था की इंडिया में ई-कॉमर्स का सेक्टर काफी तेजी Growth कर रही है, सचिन बंसल और विनी बंसल ने इसी फायदा उठाते हुए 2007 में कर्नाटक के बंगलौर शहर फ्लिपकार्ट की शुरुआत कर दी। फ्लिपकार्ट की बात करें तो केवल इंडिया भर में ही मौजूद हैं लेकिन फ्लिपकार्ट इंडिया में ई-कॉमर्स कंपनियों के मामले में अमेजन से कहीं बेहतर स्थिति में है।
Conclusion of- Amazon vs Flipkart
E-Commerce की दोनों कम्पनियां जोकि लगभग दोनों का business model सेम है क्योंकि जो सुविधा अमेजन देती है वो सुविधा फ्लिपकार्ट भी दे रही है चाहे, cash on delivery का हो या order return system का हो या प्रोडक्टस खरीदने पर स्पेशल छूट की बात हो या product exchange ऑप्शन, आज के समय में दोनों कम्पनियां इसी सिस्टम के तहत काम कर रही है।
दोस्तों आज के बेहतरीन आर्टिकल में हमने अमेज़न Vs फ्लिपकार्ट के बीच पूरी comparison किया है, जैसे Amazon vs Flipkart Comparison in Hindi. Amazon vs Flipkart का स्थापना कब हुई/मालिक कौन है। Amazon vs Flipkart की वर्तमान परफॉर्मेंस कैसा है और कौन कम्पनी इंडिया में ई-कॉमर्स सेक्टर में बेहतर स्थिति में है, Amazon vs Flipkart की पूरी इतिहास का भी जिक्र किया गया है। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो दोस्तों को साथ शेयर जरुर करें ताकि उन्हें भी इस जानकारी के बारे में जानकारी हो सकें या कोई गलती हुई हो तो आप अपना सलाह comment में जरूर दें, हम आपका Feedback जरुर लेंगे।
Post a Comment