Dream11 टीम Research कैसे करें?~ ड्रीम11 में 1 रैंक कैसे लाएं और जीतें 1 करोड़ रुपया?

Intro. 1.  नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आपको dream11 app में 1 रैंक लाकर 1 करोड़ कैसे जीते? Dream11 के लिए टीम Research करने की Tips & Tricks शेयर करने वाला हूॅं, ताकि आप एक Dream11 ke liye wining team bna sakte hai

Intro. 2.  यदि आप ड्रीम11 से पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही बेवसाइट पर आये हैं (सही जानकारी मतलब hindisain.in), यहां आपको सभी प्रकार की जानकारी हिन्दी में मिलता है, जैसे;- internet se money earning के लिए टिप्स & ट्रिक्स के बारे में जानकारी शेयर करता रहता हूॅं। ऑनलाइन पैसा कैसे कमाएं, पैसा कमाने के तरीके।

आप एक क्रिकेट प्रेमी हैं तो आप कहीं न कहीं ड्रीम11 का इस्तेमाल जरूर करते होंगे, और आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं मतलब ड्रीम11 में पैसे हार गए हो और अपना Loss cover करना चाहते हैं. या Dream11 Se Paise Kamana Chahte hai,

Dream11 Se Paise Kaise Kamaye

ड्रीम11 से पैसा जीतने के लिए आपको सबसे पहले Dream11 wining strategy बनाना होगा. अब आप सोच रहे होंगे की dream11 wining strategy क्या है? यह एक प्रकार का प्लानिंग जो आपको ड्रीम11 टीम बनातें समय ध्यान रखना पड़ता है। 

ड्रीम11 से करोड़ों रुपए कैसे जीते 2022 में, इसके लिए आपको wining strategy के साथ साथ Team Research करना भी बहुत जरूरी है, आज हम आपको ड्रीम11 टीम रिसर्च करने की टिप्स & ट्रिक्स बताने वाला हूॅं जिससे आप ड्रीम11 से करोड़ों रुपए जीत जाएंगे। 

Dream11 टीम सेलेक्शन Rules  

ड्रीम11 टीम बनाने के लिए क्या रुल्स ऐंड रेगुलेशन है और रिकॉरमेंट क्या है, (क्रिकेट) Rules की बात करें तो आपको दोनों टीमों को मिलाकर 11 खिलाड़ी का सेलेक्शन करके आपको एक अपना Dream11 team बनाना है। Dream11 Se Paise Kaise Kamaye, Requirements की बात करें तो बिनिंग टीम बनाने के लिए आपका skills का requirements होता है, तभी आप एक अच्छी टीम बना पाएंगे।

Dream11 टीम Research कैसे करें  

Dream11 में 1 रैंक लाने के लिए आपको सभी मेंबर्स से unique team बनाना होगा, और यूनिक टीम बनाने के लिए आपको खिलाड़ियों के बारे में और pitch, vanue के बारे में भी रिसर्च करना बहुत जरूरी है, तभी आप एक dream11 के लिए यूनिक टीम और dream11 बिनिंग टीम बना पाएंगे Unique team बनाने में सबसे ज्यादा मदद करती है वह है आपका skills.

Read more.. MPL से पैसा कैसे कमाएं

Read more.. Dream11 से पैसा कैसे कमाएं

Read more.. Amazon से पैसा कैसे कमाएं

Read more.. Facebook से पैसा कैसे कमाएं

Read more.. PhonePe से पैसा कैसे कमाएं

Wining strategy for dream11 टिप्स & ट्रिक्स 

1. Selected match: ड्रीम11 win  करने के लिए सिलेक्टेड मैच खेलना बहुत जरूरी है, selected match मतलब आप जिस भी मैच खेलने वाले उस मैच के सभी खिलाड़ियों के बारे में अच्छी से जानना जरूरी है तभी आप अच्छे प्लेयर का चयन करके एक अच्छी टीम बना सकते हैं

2. YouTube: अगर आप उस मैच को खेलना चाहते हैं जिस मैच के कुछ प्लेयर्स के बारे में पता है और कुछ प्लेयर्स के बारे में नहीं पता है तो आप YouTube का सहारा लेकर ले सकते हैं।

यहां आपको बहुत सारे cricket expert अपना एक्सपीरियंस शेयर कर रहे होते हैं, आपको वो प्लेयर्स का past record, pitch report, आज का मौसम,  head to head record के बारे में जानकारी अपने चैनल के माध्यम से शेयर करते रहते हैं।

आप आपना एक यूनिक Team बनाना चाहते हैं तो आपको उन्हीं एक्सपर्ट को फॉलो करके आप अपना एक यूनिक टीम बनातें हैं, तो आपको dream11 में 1 रैंक लाने की संभावना ज्यादा रहता है. 

3. Google: गूगल का उपयोग आप एक dream11 team strategy बनाने में कर सकते हैं, गूगल में आप खुद से प्लेयर के बारे में रिसर्च कर सकते हैं, जहां आप दोनों टीमों के प्लेयर्स का आमने-सामने का Performance देख सकते हैं और H2H Record के साथ साथ पिंच Condition भी आसानी से रिसर्च कर सकते हैं और टीम बना सकते हैं।

4. Telegram: Telegram पर आप रिसर्च तो नहीं कर सकते हैं, लेकिन YouTube के तरह ही क्रिकेट Expert अपनी एक्सपीरियंस टेलीग्राम पर शेयर करते रहते हैं, जहां आपको फ्री में रिसर्च विडियो के साथ साथ पिंच रिपोर्ट प्लेयर्स का playing11 भी शेयर करते हैं।

आपको यूट्यूब के माध्यम से Experts लोगों का टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर लेना है, और उनका Experience का आप लाभ उठा सकते हैं।

5. FanCode: FanCode एक एप्लीकेशन है या आप गूगल के द्वारा इसके official website पर भी जाकर जानकारी का लाभ उठा सकते हैं, यहां आपको खेले गए मैच से लेकर वर्तमान के मैचों का आप scorecard बहुत ही आसानी से देखने को मिल जाता है।

जिससे आप प्लेयर परर्फोमेंस और Player Battle को ध्यान में रखते हुए आप एक अच्छी टीम बना सकते हैं, जो आपको ड्रीम11 में 1 करोड़ जीतनें में मदद करेगा

Grand League कैसे जीतें? 

Grand League एक big wining amount होता है, तब ये तो जाहिर सी बात है की amount बड़ा है तो competition भी ज्यादा होता है, यही कारण है की आपको सभी ड्रीम11 members से अलग unique टीम बनाना होगा, तभी आप ग्रैंड लीग win कर सकते हैं

ग्रैंड लीग में Rick's ज्यादा लें! 

अगर आपको ग्रैंड लीग जीतना चाहते हैं तो आप टीम बनाते समय रिक्सी प्लेयर को टीम में शामिल करना है, इसका मतलब ये नहीं की आप वैसे प्लेयर के उपर Rick's लेले जिसका अच्छी Performance आने का कोई चांस ही नहीं है। आप उस प्लेयर के उपर रिक्स ले सकते हैं, जिसका फॉर्म नहीं है लेकिन उससे performance आने का सम्भावना है तो आप उस प्लेयर के उपर बिल्कुल रिक्स ले सकते हैं।

Captain और Vice Captain

Grand League jitna hai तो आपको टीम बनाते समय कैप्टन और वाईस कैप्टन हमेशा आपको रिक्सी बनाना है, तब जाकर आप एक यूनिक टीम बना पाएंगे और ड्रीम11 में 1 रैंक ला सकते हैं। अगर captain & vice captain को सेफ बनाएंगे तो आप Grand League में कभी 1 रैंक नहीं ला पाएंगे, क्योंकि ग्रैंड लीग में सभी मेम्बर्स safe खेलना चाहते हैं, आप जब-तक रिक्स नहीं लेंगे तब तक उन्हें हरा ही नहीं सकतें हैं।

Dream11 Se Paise Kaise Kamaye

Small League टीम कैसे बनाएं? 

स्मॉल लीग टीम बनाने के लिए (2/3/4 members वाले contest) आपको 2 member contest में 9 प्लेयर के साथ बिल्कुल safe खेलना है और 2 प्लेयर के उपर आपको रिक्स लेना है। और captain & vice captain बिल्कुल सेफ बनाना है।

3 members contest में आपको 8 प्लेयर को बिल्कुल safe खेलना है और 3 प्लेयर के उपर आपको रिक्स लेकर खेलना है। जिसमें captain & vice captain आपको हमेशा safe बनाना है।

4 members contest में आपको 7 प्लेयर के उपर बिल्कुल सेफ खेलना है और 4 प्लेयर कुछ-कुछ रिक्स लेकर खेलना है और captain & vice captain के साथ बिल्कुल रिक्स नहीं लेना है।

इस तरह से आप एक small league wining team बना सकते हैं, और आसानी से small league जीतकर ड्रीम11 से पैसा कमा सकते हैं।

Wining Contest कैसे Join करें? 

Contest Join Kaise Kare: small league कॉन्टेस्ट में जीतना हैं, और आप चाहते हैं की दो मेम्बर्स और तीन मेम्बर्स की लीग को आसानी से जीत जीते, तो आज हम आपको कॉन्टेस्ट ज्वाइन करने की Tricks बताऊंगा। यह Prasonal Experience है जिसे मैं खुद फॉलो करता हूॅं और आसानी से small league जीत भी जाता हूॅं

आप जिस भी मैच को खेलने वाले उस मैच में 6-7 घंटा पहले आपको Contest Join कर लेना है, और उसी समय कॉन्टेस्ट फूल हो जाता है, इससे यह होगा की अगर playing11 में बदलाव होता है और किसी कारण वश आपका विरोधी टीम में नहीं खेल रहे खिलाड़ी को अपने टीम से नहीं हटाता है तो आपको जीतने की संभावना ज्यादा हो जाती है।

Grand League में अपना रैंक Check कैसे करें? 

ग्रैंड लीग ज्वाइन होने के बाद Leaderboard में आप अपना रैंक देखना चाहते हैं, तो मैं आपको बता दूॅं की अपना रैंक तभी देख पाएंगे मैच शुरू होता है। मैच शुरू होने के बाद आप दूसरों का भी टीम और रैंक दोनों देख सकते हैं।

आपको जिस भी मैच में अपना रैंक देखना है, उस में जाना है फिर आपको my matches में जाना है और यदि आपका मैच शुरू हो गया है तो live में जाकर अपना रैंक Esaly देख सकते हैं।

Dream11 से पैसा Withdraw कैसे करें? 

जब आप ड्रीम11 में पैसे जीत जाते हैं तो आप उसे बैंक अकाउंट में कैसे ट्रांसफर करें, Dream11 में अपना बैंक अकाउंट verify नहीं हुआ है तो आप हमारा ये वाला पोस्ट पढ़कर Dream11 Se Paise Kaise Kamaye इस में बैंक अकाउंट ADD करें, बताया गया है,

 तो आज हम आपको step-by-step बताने वाला हूॅं की Dream11 Se Paise Transfer Kaise Kare. तो चलिए जानते हैं।

1. सबसे पहले आपको dream11 app ओपन करना है

2. अब आपको प्रोफाइल वाले 3 line पर क्लिक करना है।

3. फिर आपको My Balance मैं जाना है।

4. अब आपको WITHDRAWA INSTANTLY पर क्लिक करना है।

5. फिर उसके बाद amount डालें और withdraw now पर क्लिक कर दें।

अब आपका ड्रीम11 का जीता हुआ पैसा 24 घंटा के अंदर आपका बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा। पैसा बैंक अकाउंट में जाने के बाद आपको अपना बैंक अकाउंट की तरफ से एक मैसेज दे दिया जाता है की आपका पैसा successfully withdraw हो गया है।

Dream11 पैसा निकालने के लिए terms and condition. 

dream11 से आप कम से कम 100 रुपया निकाल (withdraw) सकते हैं, और अधिक से अधिक एक करोड़ (10000000) रुपया निकाल (withdraw सकते हैं।

 इस पोस्ट का:- Conclusion 

आज के इस नए पोस्ट में हमने आपको ड्रीम11 से पैसे जीतने के लिए Dream11 team research Karne के लिए बताया की आप एक यूनिक टीम बनाने के लिए कौन सा स्टेप को फॉलो करना है। और आप ग्रैंड लीग जीतना चाहते हैं तो इसके लिए टीम कैसे बनाएं, कैप्टन और वाईस कैप्टन कैसे प्लेयर को बनाना है।

ग्रैंड लीग जीतने के लिए हमने आपको कुछ Tips & Tricks भी बताया है जिसका इस्तेमाल करके ग्रैंड लीग में 1 Rank ला सकते हैं, और ड्रीम11 से पैसे जीत सकते हैं, small league के लिए विनिंग कॉन्टेस्ट ज्वाइन कैसे करें इसके लिए हमने आपको अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है जिससे आप स्मॉल लीग कॉन्टेस्ट आसानी से जीत पाएं।

Dream11 से पैसा withdraw कैसे करें step-by-step पूरी जानकारी हिंदी में बताता है, और आप ड्रीम11 से maximum कितना पैसा और minimum कितना पैसा withdraw कर सकते हैं।

अगर आपको हमारा जानकारी अच्छा लगा हो, तो आप अपने दोस्तों को साथ शेयर जरुर करे जिससे इस जानकारी के बारे में उन्हें भी पता चल पाएगा। और आपको कन्ही गलत लगा हो तो आप अपना Feedback comment में जरूर दें ताकि हम उस गलती का सुधार कर सकें।या कोई प्रश्न है तो आप comment में पूछ सकते हैं हम आपको जरूर reply देंगे।






कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.