Dream11 Se Paise Kaise Kamaye (2022)~ड्रीम11 से लाखों रुपए Earning कैसे करें

Dream11 kya hai, Dream11 ka malik kon hai, Dream11 app kaise download Kare, Dream11 per account kaise banaye, Dream11 India me legal hai, Dream11 se paise kaise kamaye, Dream11 app ka points system kya hai aur vi jankari hindi me.

Dream11 Se Paise Kaise Kamaye आज के समय में भारत में Dream11 बहुत ही popular एप्लीकेशन है, ड्रीम11 एक Fantasy sports गेम है। ड्रीम11 का sponsor भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं। आप यहां गेम खेलकर ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं, और आज के समय में ड्रीम11 से करोड़ों लोग ऑनलाइन पैसा कमा रहे हैं। इस एप्लिकेशन में अपना skills का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं। (PhonePe से पैसा कैसे कमाएं)

Dream11 की शुरुआत 2008 में Harsh Jain और Bhawit Sheth ने किया था और इसी के साथ 2012 में सम्पूर्ण भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए सुनिश्चित कर दिया था। दिन पर दिन ड्रीम11 की युजर्स संख्या तेजी से बढ़ता गया, 2014 में 1 मिलियन युजर्स अकाउंट बनाएं, तो 2016 में 2 मिलियन तो 2018 में 45 मिलियन युजर्स ने अपना अकाउंट बनाएं। (Amazon से पैसा कैसे कमाएं)


आज 2021 में ड्रीम11 एक बहुत बड़ी कंपनी बन चुकी है, करोड़ लोग आज के समय में इस एप्लिकेशन का इस्तेमाल करते हैं और करोड़ों लोग Daily Dream11 Se Earning कर रहे हैं। ड्रीम11 की मार्केट Valuation 8.5 Billion हो गई है। 


  Dream11 क्या है? Hota hai.  

Dream11 एक Fantasy Gaming Application है जहां आप क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, बॉस्केटबॉल, बेसबॉल, हैंडबॉल, वॉलीबॉल इन सभी प्रकार के गेम में अपना Fantasy Team  बना सकते हैं। 

dream11 आज के समय में भारत का सबसे ज्यादा पोपुलर fantasy एप्लीकेशन है. अगर आप भी एक क्रिकेट Lovers हैं तो मैं 100% sure  हूॅं। की आपको ड्रिम11 के बारे में जानकारी जरुर रखते होंगे।

Dream11 भारत में क्या लीगल है? 

Dream11 पहले आप यह समझना जरूरी है कि Legal & Inligal क्या होता है।

Inleagl  ऐसे गेम्स दो तरह के होते हैं एक वो जो पूरी तरह Luck पर Depend होता है, इसमें कोई स्कील काम नहीं करता है और जुआ, सट्टे में गिनती आता है ऐसे गेम्स को Inleagl के Category में रखा गया है और इस तरह का गेम्स India पूरी तरह बैन है

Legal ऐसे गेम्स को कहते हैं जिसमें luck के साथ-साथ skills भी काम करता है, dream11 में luck के साथ-साथ skills भी काम करता है इस लिए ड्रीम11 भारत में पूरी तरह legal है।

ये भी पढ़ें Online पैसा कमाने के 5 तरीका

ये भी पढ़ें Facebook से पैसा कैसे कमाएं

ये भी पढ़ें MPL App से पैसा कैसे कमाएं

ये भी पढ़ें YouTube से पैसा कैसे कमाएं

ये भी पढ़ें  Instagram से पैसा कैसे कमाएं

भारत के तीन राज्य आसाम, उड़ीसा और तेलंगाना में ड्रीम11 को पूरी तरह से बैन कर दिया गया है, क्योंकि इन तीनों के राज्य सरकार Dream11 को एक Inlegal Game मानती है।

Dream11app कैसे download करें 

Dream11 एप्लीकेशन को कैसे डाउनलोड करें: यदि आपके पास iPhone (iOS system) है तब तो आप बहुत ही आसानी से app store से डाउनलोड कर सकते हैं. यदि आपके पास Android phone है तब आपको ड्रीम11 ऐप को डाउनलोड करने के लिए ड्रीम11 के ऑफिस बेवसाइट पर जाकर डाउनलोड करना पड़ता है।


सबसे पहले आपको Google में जाकर सर्च करें Dream11.com और उसके Official बेवसाइट पर जाने के बाद Download Now पर क्लिक करके आप आसानी से ड्रीम11 एप्लीकेशन को Install कर सकते हैं।

           Download App Now 

 Dream11 में अकाउंट कैसे बनाएं 

Dream11 एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद अब उस पर अकाउंट कैसे बनाएं। जिससे उसको 100 Cash Bonus मिल सकें। ड्रीम11 पर अकाउंट कैसे बनाएं step by step बिस्तार में।

ड्रीम11 ऐप को ओपन करें। करने के बाद आपको Register पर क्लिक करके Email I'd>Mobile Number>Password>User Name और Invite Code GUDDU12669ST डाल कर Register पर क्लिक कर दें। 

अब आपका ड्रीम11 पर Successfully Account बन जाएगा और 100 Cash Bonus भी आपके Dream11 Wallet में तुरंत मिल जाता है।

 Dream11 से पैसा कैसे कमाएं 

ड्रीम11 से पैसा कैसे कमाएं- सबसे पहले यह समझ लेते हैं कि हम ड्रीम11 से पैसे कितने तरीके से कमाएं जा सकते हैं।

ड्रीम11 से हमलोग basically दो तरीके से पैसे कमा सकते हैं। और वे तरीका निम्नलिखित हैं।

• लोगों को Invite करके पैसे कमाएं

• Contests join  करके पैसे कमाएं

1.. Invite करके पैसे कैसे कमाएं-: ड्रीम11 से पैसा कमाने के लिए जो सबसे आसान और बेस्ट तरीका है वो है लोगों को Invite करके भी पैसे कमा सकते हैं।

मैं आपको इस तरीके को सबसे बेस्ट और आसान क्यू बता रहा हूं. क्योंकि इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको एक भी रूपया इंभेस्मेंट करना पड़ता है। और अच्छी खासी Cash Bonus earning कर सकते हैं. जिसका इस्तेमाल contest खेलने में कर सकते हैं। 

ड्रीम11 में थ्री डाउट पर क्लिक करने के बाद आपको collect ₹500 invite मिल जाएगा. आपको सिम्पली उस पर क्लिक करके लिंक Copy कर लेना है। 

फिर आप जिस व्यक्ति, दोस्त, फैमिली (सोशल मीडिया के जरिए) के पास शेयर करना चाहते हैं. तो आप उनके पास लिंक को शेयर कर सकते हैं। और साथ में आपको अपना Invite Code भी शेयर करना है।

कोई भी व्यक्ति जब आपके लिंक से Dream11 Download करता है और आपका  Invite Code का इस्तेमाल करता है तो आपको 500 Cash Bonus मिल जाता है। 

2.. Contest Join करके पैसे कैसे कमाएं:- यदि आप चाहते हैं कि ड्रीम11 से हजारों-लाखो रुपए पैसे कमाने चाहते हैं. तो आप केवल contest ज्वाइन करके ही पैसे कमा सकते हैं। 

इस तरीके से आप हजारों-लाखो तो कमा सकते हैं लेकिन आपको यहां पैसा कमाने से पहले कुछ पैसे Invest करना पड़ता है। आपका इंभेस्मेंट यह बात पर निर्भर करता है, कि आप किस तरह का कॉन्टेस्ट ज्वाइन करते हैं. ड्रीम11 में छोटे-बड़े सभी प्रकार के कॉन्टेस्ट चलते रहते हैं और आप किस तरह का कॉन्टेस्ट खेलना पसंद करते हैं।

ड्रीम11 में तीन तरह के ज्यादा Contest चलते हैं।

• Grand League

• Mini Grand League

• Small League

Grand League ग्रैंड लीग उसे कहते हैं जिस कॉन्टेस्ट में लाखों members एक contest में ज्वाइन होते हैं उसे grand league कहते हैं।

Mini Grand League मिनी ग्रैंड लीग उसे कहते हैं जिस कॉन्टेस्ट में 100/200/500/1000 members ज्वाइन होते हैं उसे  mini grandl league कहते हैं।

Small League स्मॉल लीग उसे कहते हैं जिस कॉन्टेस्ट में 2/3/4/5/100 members तक ज्वाइन होते हैं उसे small league कहते हैं।

 Dream11 टीम बनाने की Rules 

 Dream11 App Se Earning करना चाहते हैं, तो आपको ड्रीम11 के बारे में जानकारी रखना जरूरी है, जैसे ड्रीम11 टीम बनाने की क्या Rules & Regulations के बारे में जानना जरूरी है।


जैसे मान लिजिए CSK और MI के बीच मैच है और आपको इस मैच में ड्रीम11 टीम बनाना है तो आपको दोनों टीमों के 11+11=22 खिलाड़ियों में से आपको 11 खिलाड़ी चुन कर अपनी टीम बनाना है। जिसमें आप 

  1. Wicketkeeper-WK 1-4 विकेटकीपर चुन सकते हैं,
  2. Batsmen-BAT 3-6 बैट्समैन को चुन सकते हैं,
  3. All-rounder-AR 1-4 ऑलराउंडर को चुन सकते हैं,
  4. Boller-BWL 3-6 गेंदबाज का चयन कर सकते हैं!

और अपने द्वारा चुने गए 11 खिलाड़ियों में से किसी एक खिलाड़ी को कप्तान और एक खिलाड़ी को उप कप्तान बना सकते हैं इसके बाद आपका टीम बनकर तैयार है।

Dream11 app का point system

Batting Point System.

  1. इसमें आपका बैट्समैन 1 रन बनाता है तो उसे 1 रन बनाने का एक पॉइंट मिलेगा।
  2. यदि कोई खिलाड़ी चौंका मारता है तो आपको चार पॉइंट के अलावा एक पॉइंट बोनस मिलता है।(चौंका मारने पर टोटल पांच पॉइंट्स मिलेगा)
  3. यदि कोई खिलाड़ी छक्का मारता है तो आपको 6 पॉइंट्स के अलावा दो पॉइंट्स बोनस मिलता है।
  4. अगर कोई खिलाड़ी 30 रन बनाता है तो आपको बोनस के तौर पर 4 Points Extra मिलता है।
  5. अगर कोई खिलाड़ी हाफ सेंचुरी (50 Runs) बनाता है तो आपको बोनस के तौर पर 8 Points Extra मिलता है।
  6.  ऐसे ही आपका खिलाड़ी सेंचुरी (100 Runs) बनाता है तो आपको बोनस के तौर पर 16 Points Extra मिलता है।
  7. यदि प्लेयर (only batmans & bollers) बीना रन बनाए आउट हो जाती है तो उसके द्वारा लिए गए पॉइंट में से 2 पॉइंट घटा दिया जाता है।
  8. अगर कोई खिलाड़ी 170 के Strike से रन बनाता है तो आपको +6 Points Extra मिलता है।
  9. अगर 150 के  Strike रन बनाता है तो आपको +4 Points Extra मिलता है।
  10. और 130 के Strike से रन बनाता है तो आपको +2 Points Extra मिलता है।

Bollling Points System

  1. आपका boller विकेट लेता है तो आपको 25 Points मिलता है।
  2. यदि आपका एक गेंदबाज तीन विकेट लेता है तो आपको बोनस के तौर पर 4 Points Extra मिलता है।
  3. यदि आपका गेंदबाज 4 विकेट लेता है तो आपको बोनस के तौर पर +8 Points Extra मिलता है।
  4. ऐसा ही अगर पॉंच विकेट लेता है तो आपको बोनस के तौर पर +16 Points Extra मिलता है।
  5. अगर आपका गेंदबाज Maiden Over डालता है तो आपको +12 Points मिलता है।
  6. यदि आपका गेंदबाज एक ओवर में पॉंच रन से कम देता है तो आपको +6 Points Extra मिलता है।
  7. गेंदबाज 5-5.9 रन प्रति-ओवर देता है तो +4 Points Extra मिलता है।
  8. गेंदबाज 6-7 रन प्रति-ओवर देता है तो +3 Points Extra मिलता है।
  9. गेंदबाज 10-11 रन प्रति-ओवर देता है तो -2 Points minus यानी कम हो जाता है।
  10. गेंदबाज 11-12 रन प्रति-ओवर देता है तो -4 Points minus हो जाता है।

Fielding Points System

  1. यदि आपका फिल्डर कैंच पकड़ लेता है तो आपको +8 points extra मिलता है।
  2. आपका एक फिल्डर तीन कैंच पकड़ता है तो आपको +4 Points Extra मिलता है।
  3. और विकेटकीपर स्टंपिंग करता है तो आपको +12 Points Extra मिलता है।
  4. यदि आपका फिल्डर Direct hit run out करता है तो आपको +12 Points Extra मिलता है।
  5. और यदि दो फिल्डर के द्वारा run out किया जाता है तो दोनों के 6-6 Points Extra मिलता है।

Other Points System

  1. ड्रीम11 में आपके द्वारा चुने गए कप्तान को  2× के हिसाब से पॉइंट्स मिलता है, इसे आसान शब्दों में बोले तो यदि आपका कप्तान कोई बैट्समैन है और वह 1 रन मारता है तो आपको कप्तान एक रन पर दो पॉइंट्स मिलता है। और आपका कप्तान कोई boller है और वह विकेट लेता है तो 25 ×2 के हिसाब से पॉइंट्स मिलता है। एक विकेट लेने पर टोटल पॉइंट्स 50 मिलता है और विकेट लेता है तो और पॉइंट्स  add होते जाता है।
  2. और आपके द्वारा चुने गए voice captain को 1.5× के हिसाब से पॉइंट्स मिलता है मतलब आपका वाइस कप्तान को 1 रन मारने पर 1.50 points मिलता है।
ड्रीम11 में आपके द्वारा चुने गए सभी खिलाड़ी को खेलने पर चार-चार points bonus मिलता है!

Dream11 पर wining टीम कैसे बनाएं

ड्रीम11 में सभी मेम्बर्स जीतनें के लिए खेलते हैं इस लिए आप वैसा ही मैच में आप अपना टीम जिस मैच के खिलाड़ी के बारे में जानकारी रखते हैं उसी मैच में contest join करें।

Tips And Tricks

•Analysis आप जिस भी मैच में कॉन्टेस्ट को ज्वाइन करने वाले हैं उस मैच की अच्छी से  Analysis करें जैसे;- 
•Pitch Report आज का पिच कैसा रहेगा, pitch बैट्समैन सपोर्ट है या गेंदबाज सपोर्ट है, जिससे आप प्लेयर परर्फोमेंस पता कर सकते हैं जिससे आपको प्लेयर्स का चयन करने में आसानी होगी।
•Player Battle यह पता करना भी जरूरी है कि जब दोनों टीम आपस में भिड़ती है तो कौन सा प्लेयर का कैसा परफॉर्मेंस रहता है।
•YouTube एक अच्छी टीम बनाने के लिए आप यूट्यूब का सहारा लें सकते हैं, आज के समय में सारे Cricket Experts आपको यूट्यूब पर सेजेशन देते हैं, यहां आपको सभी खिलाड़ी का पास्ट परफॉर्मेंस से लेकर वर्तमान परफॉर्मेंस रिसर्च आसानी से मिल जाता है।
जिससे उसको dream11 wining team bana sakte hai. ड्रीम11 टीम बनातें समय आपको अपना knowledge का भी इस्तेमाल करना होगा तभी आप एक Dream11 wining team बना सकते हैं।

 Dream11 से Payment कैसे मिलता है? 

नऐ युजर्स के मन में एक सवाल तो जरूर रहता है कि अगर हम ड्रीम11 खेलेंगे और हम पैसे जीत जाएंगे, तो हमको मिलेंगे कैसे? 
अगर आप ड्रीम11 से पैसा जीत जाते हैं तो आप बिल्कुल टेंशन ना लें क्यूंकि ड्रीम11 से पैसे लेने का प्रोसेस बहुत ही simple और आसान है. ड्रीम11 से हर कोई व्यक्ति अपना जीता हुआ पैसा आसानी से अपने बैंक अकाउंट में ले सकता है। तो चलिए जानते हैं क्या-क्या लगता है, ड्रीम11 से अपने बैंक अकाउंट में पैसे लेने के लिए।

सबसे पहले आपको अपने Profile में जाना है।
 My Balance पर क्लिक करें।
फिर उसके बाद Verified Now पर क्लिक करें।
अब आपको अपना 
      Email I'd
      Mobile Number
      Bank Account Details
डालने के बाद आपका रिक्वेस्ट वेरीफिकेशन के लिए जाएगा और कुछ घंटों बाद आपका वेरिफिकेशन Successfully apcet कर लिया जाता है, जिसके बाद आप बड़े ही आसानी से अपने बैंक अकाउंट में पैसे ले सकते हैं।

 Dream11 में पैसा ADD कैसे करें 

Dream11 me paisa add kaise kare; जितना आसान dream11 से पैसा कमाना है, कहीं उससे ज्यादा पैसा ऐड करना कि भी है आप dream11 में आसानी से अपना पैसा ऐड कर सकते हैं।
पैसा ऐड करने के लिए ADD CASH पर क्लिक करके आपको Amount डाले, आप कितना पैसा ऐड करना चाहते हैं, फिर उसके बाद Methods सिलेक्ट करें, यदि आप Paytm/PhonePe/Google pay जिस चीज से करना चाहते हैं सेलेक्ट करें। (PhonePe पैसा कैसे कमाएं) और अपना PIN डालकर पैसा ऐड कर सकते हैं।

   Conclusions   

दोस्तों जैसा कि आज मैं आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ऑनलाइन ही पैसा कमाने का एक तरीका बताया, जिसमें  Dream11 app kya hai, Dream11 se paisa kaise kamaye, (Amazon Se Paise Kaise Kamae) Dream11 me paisa add kaise kare, Dream11 ki player points system kya hai तमाम जानकारी हिंदी में
अगर हमारा यह आर्टिकल आपको पसंद आई हो तो आप अपने दोस्तों/रिस्तेदारो के साथ शेयर करके उन्हें भी बता सकते हैं, या कन्ही गलती हुआ हो या कोई सिकायत है तो आप अपना Feedback comment में जरूर दें ताकि हम उस गलती का सुधार कर सकें। Feedback जरुर दें‌

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.