Blogging Start कैसे करें 2022 में, Google से ऑनलाइन पैसे कमाने के 4 बेहतरीन तरीके
Blogging Start कैसे करें, step by step complete guide
आप 2022 में ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते हैं, और ऑनलाइन पैसे कामना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं यदि आप एक न्यू Website कैसे बनाते complete process जानना चाहते हैं ये आर्टिकल पढ़ सकते हैं ?
आज के समय में बहुत से ऐसे पुरुष व महिलायें हैं जिन्हें अपने घर में ही रहकर घर का काम करना होता है, लेकिन वो अपनी बचें हुए Part time का उपयोग करके वो कोई पार्ट टाइम जॉब करना चाहते हैं, और वो घर में ही रहकर पैसे कमाना चाहते हैं।
वैसे तो आजकल बहुत सी online/offline पार्ट टाइम जॉब available है, लेकिन घर की महिलाएं घर से बाहर निकलने के कारण उन्हें एक ऐसी पार्ट टाइम जॉब का जरुरत होती है जिसमें उन्हें घर से बाहर न निकलना पड़ें।
भारत एक डिजिटल देश की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है, और इस डिजिटल दुनिया में घर बैठे लोगों को घर बैठे ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब करके पैसे कमाने बहुत सारी ऑप्शन मौजूद हैं, "Freelancing Jobs, Data Entry Jobs, Digital Marketing Jobs, Affiliate Marketing Jobs, Servay Jobs इत्यादि ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब available है। जहां से आप काम करके online money earn कर सकते हैं।
लेकिन मैं आपको इस आर्टिकल में ऐसे part time job के बारे में बताने वाला हूॅं|जिसे भी आप घर बैठे ऑनलाइन कम्प्यूटर या लैपटॉप या टैबलेट या अपनी स्मार्टफोन से भी आसानी से कर सकते हैं| मैं आज़ आपको blogging के बारे में बताने वाला हूॅं| How to Star a Blog in 2022 in Hindi. आज के समय में लोग ब्लॉगिंग करना बहुत आसान हो गया है।
Table of content
- Blogging क्या होता है?
- Blogging 2022 में कैसे Start करें Complete Guide.
- ब्लॉग Niche डिसाइड करें।
- Blog का अच्छा नाम चयन करें।
- ब्लॉगिंग Language Select करें।
- ब्लॉग Niche के According डोमेन खरीदें।
- Blog के लिए अच्छा Hosting खरीदें।
- Users friendly ब्लॉग पोस्ट लिखना शुरू करें।
- Google search console और Google Analytics का उपयोग करें।
- ब्लॉग के लिए Pages बनाएं।
- ब्लॉग को Google AdSense से जोड़े।
- Blogging आपको क्यों करना चाहिए।
- Total कितना खर्च लगेगा 2022 में Blogging Start करने में।
- कितना पैसा कमा सकते हैं Blogging से।
- निष्कर्ष
बहुत से ऐसे व्यक्ति हैं जो आज ब्लॉगिंग की फिल्ड में अपना एक Full Time कैरियर बना कर एक अच्छी life style व्यतीत कर रहे हैं| ऐसा नहीं है कि इस फिल्ड में बहुत जल्द कामयाबी मिल जाती है, यदि आप blogging में कैरियर बनाना चाहते हैं और अपने competitor(प्रतियोगी) से आगे निकलने के लिए hard work के साथ साथ smart work भी करना होगा| तभी आप अपने कॉम्पटीटर को आसानी से कम्पीट कर सकते हैं|
आप अपने Blogging career का शुरुआत दो पोपुलर प्लेटफॉर्म Blogger और WordPress के साथ शुरू कर सकते हैं| ब्लॉगिंग के लिए दोनों प्लेटफॉर्म one of the best platform है, अब आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि हम अपनी ब्लॉगिंग कैरियर का शुरुआत 2022 में किस प्लेटफॉर्म के साथ शुरू करें।
Who is best platform Blogger and WordPress in Hindi. ब्लॉगिंग करने से पहले सभी के मन में यह सवाल जरूर होता है| की हम Blogging किस WordPress पर करें या Blogger पर करें| Blogger Vs WordPress Full Comparison 2022 in Hindi. आगे पढ़े|
Blogging क्या होता है?
ब्लॉगिंग क्या है? ब्लॉगिंग को आसान शब्दों में समझें | जैसे आज से कई सालों पहले जब दुनिया इतना डिजिटल नहीं हुआ था| तब के लोग अपनी knowledge या अपनी जानकारी को या अपनी विचारों को किसी को साथ शेयर करना होता था तब वो लोग अखबारों, मैगजीन, लेटर, कुरियर का प्रयोग किया करते थे|
लेकिन जब से Internet का दौर आया है तब से सभी लोगों को रहने से लेकर काम करने style में परिवर्तन देखने को मिला है| और वही काम आज ऑनलाइन होने लगा। ब्लॉगिंग किसे कहते हैं? What is Blogging. ब्लॉगिंग इस डिजिटल दुनिया में अपनी knowledge एवं जानकारी को एक इंसान से दूसरे इंसान तक भेजने का एक जरिया है| ब्लॉगिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जहां अगर आप डिजिटल दुनिया में
Blogging 2022 में कैसे Start करें Complete Guide.
जैसा की हमने आगे आपको बताया की Blogging Kya Hota hai in Hindi. अब बात आती है की 2022 में ब्लॉगिंग कहां से शुरू करें| WordPress या Blogger दोनों प्लेटफॉर्म रियल एंड जेनुइन है, बस दोनों में फैसीलिटी और सुविधाओं में अंतर है|
Blogger : ब्लॉगर गुगल का ही एक फ्री सर्विस है, अगर आप अपनी ब्लॉगिंग कैरियर का शुरुआत बिना Investment से करना चाहते हैं| तो आप Blogger के साथ बिल्कुल जा सकतें हैं| यहां आपको कुछ लिमिटेड फिचर्स ही मिलते हैं। जैसे आपको गुगल कि ओर से फ्री sub domain मिलता है, और फ्री hosting भी मिलता है जिसके साथ आप ब्लॉगिंग करना शुरू कर सकते हैं|
WordPress : वर्डप्रेस एक पेड सर्विस है, जहां आप फ्री ब्लॉगिंग का शुरुआत नहीं कर सकते| अगर आप कुछ पैसे Invest करके ब्लॉगिंग करना चाहते हैं तो आप WordPress के साथ बिल्कुल जा सकतें हैं| यहां आपको Blogging शुरू करने से पहले ही पैसे इंवेस्ट करना पड़ता है, जैसे शुरूआत में ही आपको अपना domain और hosting buy करना होगा|
अगर आप Blogger और WordPress में हमसे पूछेंगे तो मैं आपको यही सलाह दूंगा कि यदि आप Blogging में सिरियस हैं और मन करना चाहते हैं तो आप कुछ पैसे Invest करके आप WordPress के साथ शुरू करें| यहां आपको पैसे इंवेस्ट करना तो पड़ेगा लेकिन आपको WordPress में Blogger से अधिक सहायक फिचर्स मिलता जिससे SEO करने में सहायता मिलता है।
ब्लॉग Niche डिसाइड करें।
Blogging शुरू करने से पहले आप अपना ब्लॉगिंग Niche Decide करें| किसी भी ब्लॉग के लिए Niche डिसाइड करना बहुत जरूरी है, इससे आपको Blog को Ranking में मदद मिलता है| ब्लॉग Niche क्या होता है? आसान शब्दों में बोले तो Blogging Niche एक टॉपिक है, जैसे Technology, Food, Fashion, Fitness, Health, Insurance इत्यादि सभी ब्लॉगिंग Niche है|
अधिकतर नये ब्लॉगर इसी में गलती करते हैं वह अपना सही ब्लॉग नीच नहीं डिसाइड कर पाता हैं| जिसके कारण वो ब्लॉगिंग में सफलता हासिल नहीं कर पाते हैं, Blogging Niche कैसे डिसाइड करें? सही ब्लॉग नीच चुनने के लिए आप अपने हॉब्बी का सहारा ले सकते हैं, आप जिस भी फिल्ड का नॉलेज रखतें हैं या जिस भी फिल्ड में इंटरेस्ट है| आप उसी फिल्ड से रिलेटेड अपना Niche Decide करें, तभी आप अपने Blogging career में बहुत ही जल्द कामयाबी हासिल कर सकते हैं और Blogging जर्नी को आगे तक लेकर जा सकते हैं|
Blogg का अच्छा नाम चयन करें।
आपको अपना Blog बनातें समय ब्लॉग का नाम बनाना होता है| आप अपने ब्लॉग का नाम अपने Niche के अकॉर्डिंग रखें ताकि लोगों को समझने में आसानी हो की यह ब्लॉग के उपर किस चीज का नॉलेज या जानकारी शेयर किया जाता है|
आप अपने ब्लॉग कि नाम एकदम Easy रखें| ताकि यूजर्स को आपका ब्लॉग सर्च करने में आसानी हो। जैसे मैं अपने ब्लॉग पर हिन्दी में जानकारी शेयर करता हूॅं इसलिए मैं अपने ब्लॉग का नाम hindisaine.in रखा हूॅं|
ब्लॉगिंग Language
नये ब्लॉगर को ये लगता है कि ब्लॉगिंग केवल English Language में ही किया जा सकता है| क्योंकि वो किसी भी जानकारी को गूगल में सर्च करते हैं तो उन्हें इंग्लिश लैंग्वेज की आर्टिकल ही show करता है, तो मैं आपको बता दूॅं की ऐसी कोई बात नहीं है|ऐसा इसलिए क्योंकि इंग्लिश पूरे world में बोली और पढ़ी जाती है|और हिंदी भाषा केवल एशिया देशों में जैसे; भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बंगलादेश, भुटान और भी एशियाई देशों में ही केवल हिन्दी भाषा पढ़ी जाती है|
आज के समय में ब्लॉगिंग सभी language में किया जा सकता है; English, Hindi, Urdu, Marathi, Bengali etc. अगर आपको बिदेस की लैंग्वेज आती है तो आप बिदेसी भाषा में भी ब्लॉगिंग स्टार्ट कर सकते हैं। अच्छी बात ये है कि आज के समय में हिन्दी पढ़ने वालों की संख्या दिन-प्रतिदिन तेजी से बढ़ता जा रहा है इसका मतलब हिंदी ब्लॉगर के लिए यह अच्छी संकेत है|
Google उन सभी भाषाओं को support करता है, जिनके ब्लॉग को पढ़ने वाले यूजर्स की संख्या ज्यादा होती है|इसलिए आप जिस language में चाहें उस लैंग्वेज में ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं,
ब्लॉग Niche
किसी भी ब्लॉग के लिए एक domain name बहुत ज्यादा मायने रखता है| क्यूंकि domain name के ही मदद से Google bots ये पता लगा पाते हैं की आपका ब्लॉग किस Niche के उपर बनाया गया है|और डोमेन नाम ब्लॉग की रैंकिंग में सुधार लाता है. जिसके कारण आपके ब्लॉग पोस्ट को रैंक करने में मदद मिलती है|Blog के लिए domain कहां से खरीदें।
Popular Website for Domain Buy
GoDaddy
Bigstock
BlueHost
तीनों वेबसाइट डोमेन के लिए काफी पोपुलर वेबसाइट है, आप यहां से डिस्काउंट पर डोमेन खरीद सकते हैं| और भी कम्पनी है जो आपको domain provide करवाती है लेकिन GoDaddy, Bigrock, BlueHost लोगों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है| सबसे विश्वसनीय कम्पनी भी है।
Blog के लिए
सबसे पहले यह जान लेते हैं कि hosting kya hota hai. होस्टिंग को आसान शब्दों में जैसे smart phone में files, photos, videos, अन्य डाटा को मैनेज रखने के लिए Stores दिया जाता है| ठीक उसी प्रकार इस internet की दुनिया में स्टोरेज प्रदान करता है, Blog का डाटा, फोटो, विडियो, फाइल इत्यादि को स्टोरेज रखने के लिए hosting का उपयोग पड़ता है|
Best Hosting कहां से खरीदें| बहुत सी ऐसी कम्पनियॉं है जो आज web hosting provide कराती है, जिनमें सबसे पोपुलर कम्पनी GoDaddy, BlueHost, HostGator, Hostinger etc. आपको अपनी ब्लॉग की जरूरत के हिसाब से कैसी होस्टिंग खरीदना है| उस हिसाब से आप किसी भी विश्वासनीय कम्पनी से होस्टिंग खरीद सकते हैं|
Users friendly
किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट का जो मेंन काम है ना वो है contents का आपका contents जीतना SEO friendly और युजर्स फ्रेंडली होगा| आपको Grow करने का उतना ही ज्यादा चांस होता है,।
क्यूंकि जब आपके द्वारा लिखित आर्टिकल जीतना अच्छा से रिडर को समझ में आएगा| उतना ही अधिक आपका ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा, जब आपका ब्लॉग आर्टिकल को लोगों को आसानी से समझ में आता है तो गुगल आपका ब्लॉग को Automatic उपर Ranking करता है| जिससे Grow करने का चांस अधिक हो जाती है|
Google search console
अपने ब्लॉग को अच्छे से मैनेज करने के लिए Google Search Console से जरूर कनेक्ट करें| आप गुगल सर्च कंसोल की मदद से आप अपने ब्लॉग पोस्ट को Endex आसानी से करा सकते हैं| और इंडेक्स पोस्ट को देख सकते हैं, Google Search Console के द्वारा आप अपने ब्लॉग पर अच्छा से नज़र भी रख सकते हैं|
बहुत बार ऐसा होता है कि ब्लॉग पर कुछ गलती हो जाने के कारण कुछ error आने लगता है| जिससे ब्लॉग के लिए बहुत नुक्सान पहूंच सकता है, जिसका solution आप Google Search Console की मदद से आसानी से ठीक कर सकते हैं|
Google Analytics- गुगल एनालिटिक्स की मदद से आप अपने ब्लॉग का सभी फिचर्स को आसानी से मैनेज कर सकते हैं, जैसे- Traffic Analysis, Endexing Problem, Breadcrumbs errors इत्यादि को आप Google Analytics के जरिए आसानी से कर सकते हैं|
ब्लॉग को Google AdSense से जोड़े।
यदि आप blog से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप अपने ब्लॉग से बहुत से तरीके से पैसे कमा सकते हैं, जैसे; Affiliate Marketing से, Google AdSense से, Sponsor Post से, Guest Post लिखकर ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं|ब्लॉग से पैसे कमाने का जो सबसे रियल एंड जेनुइन तरीका है, Google AdSense आप अपने ब्लॉग पर गूगल एडसेंस का एड दिखाकर पैसे कमा सकते हैं|
गूगल एडसेंस से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग को गुगल एडसेंस से जोड़ना होगा| इसके लिए गुगल एडसेंस की कुछ Terms & condition होता है, आपको उस term & condition को सही से पालन करके Google AdSense के लिए Apply करना है| अगर आपका ब्लॉग पर Add दिखाने लायक हो जाएगा तो आपको गुगल एडसेंस का Approval मिल जाएगा| जिसके बाद से आप अपने ब्लॉग पर गूगल एडसेंस का एड दिखाकर पैसे कमा सकते हैं|
ब्लॉग के लिए
ब्लॉगर के लिए ब्लॉग पेज बनाने से क्या फायदा होता है, लेकिन Blog Page कितने तरह के बना सकते हैं|आप अपने ब्लॉग के लिए 4 तरह के पेज बना सकते हैं।
Blogger Pages निम्नलिखित हैं।
Contact us
About us
Privacy Policy
Disclaimer
1. ब्लॉग पेज बनाने से क्या फायदा होता है हमारे ब्लॉग के लिए तो मैं आपको बता दूॅं की blogg page बनाने से हमारा ब्लॉग के लिए बहुत Benefits होता है जैसे;-
2. Blog Page बनाने में हमारा ब्लॉग professional दिखता है| जिससे गुगल उस ब्लॉग को उपर promote करता है।
3. जब हमारा ब्लॉग professional दिखता है तो Google AdSense Approval मिलने का संभावना ज्यादा हो जाती है| जिसके कारण ब्लॉग पेज बनाने जरूरी है।
हम अपने ब्लॉग पेज में सभी प्रकार की information पुट किया जाता है, जैसे:- हम अपने ब्लॉग पर किसी तरह की information share करते हैं, और किस category के उपर ब्लॉग पोस्ट लिखते हैं| सभी जानकारी दिया जाता है।
ब्लॉग पोस्ट तो बार-बार लिखना पड़ता है और पब्लिश करना पड़ता है लेकिन Blog Page हमको एक ही बार लिखना होता है ऐसा नहीं है कि हम दूसरा नहीं लिख सकते हैं| आप अपने ब्लॉग पेज एक ही बार लिखें लेकिन अच्छा खिखे|आप चाहें तो बदलाव कर सकते हैं।
Blogging आपको क्यों करना चाहिए।
Blogging करने के बहुत से रिजन हो सकती है| यदि आपको लिखना पसंद है और अपनी information शेयर करना चाहते हैं तो आप ब्लॉगिंग कर सकते हैं| यदि आपको ब्लॉगिंग का Future समझ गए होंगे और Blogging में अपना career की सोच रहे होंगे इसलिए आप ब्लॉगिंग करना चाहते होंगे|या पैसों की जरूरत के लिए Blogging करना चाहते हैं तो भी आप ब्लॉगिंग कर सकते हैं।
आपका जो समस्या हो, अगर आप मन से और लगन से ब्लॉगिंग करना चाहते हैं तो आप Blogging की शुरुआत|आप अपने Favourite Niche का चयन करके 2022 में ब्लॉगिंग करना शुरू कर सकते हैं।
Total
अगर आप एक दम नये हैं, Blogging की Field में तो आपके जहन में एक सवाल जरूर होता होगा कि अगर हम ब्लॉगिंग शुरू करते हैं तो हमको कितना पैसा Envest करना पड़ सकता है
ब्लॉगिंग शुरू करने में आपको कन्हा-कन्हा पैसे लगाना पड़ सकता है।
Laptop/Computer/Smart Phone
Domain
Hosting
Promotion
यदि आप कम से कम खर्च में Blogging Start करना चाहते हैं, और आपके पास लैपटॉप या कम्प्यूटर नहीं है| तो आप अपने मोबाइल फोन से भी ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं| दोस्तों जैसा कि मैं इस वक्त ब्लॉगिंग अपने मोबाइल फोन से करता हूॅं तो आप भी अपने मोबाइल फोन से
Domain: पोपुलर डोमेन .com, .in, .org जैसे डोमेन खरीदना चाहते हैं तो आप एक साल के लिए Total खर्च 500-700 रुपए लग सकता है|
Hosting: आप अपनी ब्लॉग के लिए बढ़िया होस्टिंग खरीदना चाहते हैं, जिससे आपका ब्लॉग की speed, server problem न आते तो आपको hosting के लिए हर महीने 150-200 रुपए लग सकता है|
Promotion: प्रोमोशन में आपको तब पैसे लगाना पड़ेगा जब आप किसी अन्य Blogger से अपने ब्लॉग को promote करवाते हैं| अन्यथा आपको पैसे नहीं लगेगा।
कितना पैसा कमा सकते हैं Blogging से।
जब भी नये ब्लॉगर ब्लॉगिंग करने के लिए सोचते हैं या ब्लॉगिंग करना शुरू करते हैं तो उनके मन में एक सवाल जरूर होता है कि हम ब्लॉगिंग करके कितने पैसे कमा सकते हैं|तो मैं आपका Doubt Clear करने वाला हूॅं की आप 2022 में ब्लॉगिंग Start करके कितना पैसा कमा सकते हैं|
Blogging
जब आप इन सभी तरीको से पैसा कमाना शुरू कर देंगे तो आप Government Job से कहीं अधिक पैसे कमाने लगेंगे| ऐसा नहीं है कि आप ब्लॉगिंग से करोड़ों रुपए हर महीने कमाने लगेंगे| लेकिन हां अगर आप एक Blogging Team बनाकर अच्छा से काम करते हैं तो आप हर महीने लाखों रुपए ब्लॉगिंग से कमा सकते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया कि आप 2022 में ब्लॉगिंग कैसे शुरू कर सकते हैं और ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमा सकते हैं| हमने आपको Blogging Start करने की पूरी जानकारी step-by-step in Hindi में|
2022 में Blogging Start करने के लिए आपको किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है और क्या-क्या Requirements हो सकती है|और आपको 2022 में Blogging शुरू करने में कितना खर्चा लग सकता है।
दोस्तों यदि आपको हमारा यह आर्टिकल से कुछ नया सिखने को मिला हो तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें|यदि आपको 2022 में Blogging Start करने में कोई परेशानी आती है तो आप हमसे comment में पूछ सकते हैं, हम आपका प्रोब्लम का solution जरूर बताएंगे|
POPULAR POST
Post a Comment