Dream11 में अकाउंट Verify कैसे करें 2023 में? ~ Dream11 से पैसा कैसे निकालते हैं|-HindiSaine
आज हम आपको इस नॉलेजबल आर्टिकल के माध्यम से Dream11 में Mobile Number Verify कैसे करें, Dream11 में Gmail ID Verify कैसे करें, Dream11 में PAN CARD Verify कैसे करें?, Dream11 में Bank Account Verify कैसे करें, Dream11 में IESC Code Submit कैसे करें Step by Step Complete Guide Hindi में।
नमस्कार दोस्तों आपको एक बार फिर Hindisaine के नए पोस्ट में स्वागत है आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Dream11 Account Verification Kaise Kare पूरी जानकारी हिंदी में बताने वाला हूॅं। ऐसे तो आज के समय में ड्रीम 11 तो सभी लोग इस्तेमाल करते हैं, Dream11 से पैसा कैसे कमाए?👈 ड्रीम 11 में जीते हुए पैसे को अपने बैंक अकाउंट में लेने के लिए आपको Dream11 में Bank Account Verification Karna Padta Hai.
अगर आप एक क्रिकेट प्रेमी हैं और सभी मैचों को फॉलो करते हैं तो आप पक्का ड्रीम11 उजर्स हो सकतें हैं. ड्रीम11 फैंटासी की दुनिया में और क्रिकेट प्रेमी के बीच काफी लोकप्रिय हो चुका है। मौजुदा समय में ड्रीम11 के ब्रांड एंबेसडर Rohit Sharma हैं जो अधिकतर आपको रोहित शर्मा टीवी और मोबाइल पर विज्ञापन करते हुए दिखाई देते होंगे।
दोस्तों जैसा कि आप जानते होंगे कि ड्रीम11 का इस्तेमाल Fantasy Cricket Game खेलने के लिए किया जाता है। और यहां आपको जीतने पर Real Cash Money दिया जाता है जिसे आप तुरंत अपने बैंक अकाउंट में बिथड्रावल(नीकाशी) कर सकते हैं। लेकिन आपको जीते हुए पैसे को नीकाशी करने के लिए कुछ Terms and Conditions होती है. जिसे फॉलो करना जरूरी होता है, जैसे- Mobile Number Submit होना चाहिए, Gmail ID भी Submit करना होना चाहिए, PAN CARD Submit होना चाहिए, Bank Account Number Submit होना चाहिए, IEFC CODE भी Submit होना चाहिए। तभी आप अपने ड्रीम11 एप्लीकेशन से पैसे अपने बैंक अकाउंट में पैसे बिथड्रावल कर पाएंगे
Dream11 Kya Hai?
ड्रीम11 एक फैंटासी एप्लीकेशन है जहां आप ऑनलाइन क्रिकेट, फुटबॉल, बेसबॉल, बास्केटबॉल, इत्यादि गेमों में एक अपनी टीम बनाकर खेलना होता है। आपकी सभी प्लेयर्स को परफॉर्मेंस के मुताबिक पॉइंट्स दिए जाते हैं। और आपका पॉइंट से रैंक तैयार किया जाता है और winner घोषित किया जाता है ! Dream11 टीम Research कैसे करें?
Dream11 Application Ko Download Kaise Kare.
ड्रीम11 एप्लीकेशन को इंस्टाल कैसे करें? ड्रिम11 एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है इस लिए आप प्ले स्टोर से ड्रिम11 एप्लीकेशन को डाउनलोड नहीं कर पाएंगे. ड्रिम11 को डाउनलोड करने के लिए आपको क्रोम ब्राउजर या गुगल का इस्तेमाल करना पड़ेगा। कैसे चलिए जानते हैं?
गुगल के सर्च बॉक्स में Dream11 लिखकर सर्च करें। या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक पर क्लिक करें क्लिक करने के बाद आप ड्रिम11 के ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे. Download Now पर क्लिक करने पर ड्रिम11 APK File में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा। APK डाउनलोड पूरा होने पर सबसे नीचे Open>INSTALL का ऑप्शन आएगा। उस पर क्लिक करके बहुत ही आसानी से Dream11 Application को INSTALL कर सकते हैं।
Dream11 Account Verification Kaise Kare.
ड्रिम11 में बैंक अकाउंट को जोड़ना बहुत ही आसान और इज्जी है कोई भी अपना बैंक अकाउंट अपना ड्रिम11 से वेरीफाई कर सकता है। अगर Terms and Conditions मालूम हो तो अगर आप सभी नियमों को फॉलो करते हुए Verification के लिए Request Submit करते हैं तो 100% चांस है कि 24 घंटे के अंदर आपका Verification Successfully Aproove कर दिया जाएगा।
ड्रिम11 में Bank Account Verification करने से पहले यह जान लेते हैं कि Verification करते समय हमें कीन-कीन डाक्यूमेंट्स की रिक्वायरमेंट होगी।
1. MOBILE NUMBER
2. EMAIL ID
3. PAN CARD
4. ACCOUNT NUMBER
5. IFSC CODE
Dream11 Verification Process Step by step guide.
1. Dream11 ऐप को ओपन करना है, उपर के लेफ्ट साइड में तीन लाईन वाली आइकन पर क्लिक करना है।
2. अब आपको My Balance में जाना है, वहां आपको Dream11 के द्वारा जीता हुआ अमाउंट शो होगा। उसे निकालने के लिए Verify Now पर क्लिक करें।
3. यदि आपका मोबाइल नंबर पर Green टिक लगा हुआ है तो आपका मोबाइल नंबर ऑलरेडी वेरीफाई है।
Email ID Verify Kaise Kare.
4. यदि आपका Email ID में भी पहले से ही Green टिक लगा हुआ है, तो ईमेल आईडी ऑलरेडी वेरीफाई है। ग्रीन टिक नहीं है तो ईमेल आईडी वेरीफाई कैसे करें।
• सबसे पहले आपको अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर Submit पर क्लिक करें। आपका उस ईमेल आईडी पर OTP आएगा।
• Email ID एप्लीकेशन को ओपन करें और उस मेसेज जाना है जो ड्रिम 11 के द्वारा आया है।
• अब आपको नीचे में Verify Now का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके अपना ईमेल आईडी वेरीफाई कर सकते हैं।
PAN Card Verify Kaise Kare.
5. अब आपको पैन कार्ड का डिटेल्स भरना है. Name में पैन कार्ड में जो नाम है वही नाम भरें।
PAN- पैन में 10 नम्बर वाले पैन कार्ड नम्बर डालें।
Date of birth - अपना जन्मदिन का तिथि भरें।
Upload PAN Proof- पैन कार्ड का एक फोटो अपलोड करके Submit पर क्लिक करें।
Bank Account Verify Kaise Kare.
6. Bank Account वेरीफाई नॉव पर क्लिक करके बैंक अकाउंट डिटेल्स भरें।
Name - अकाउंट खाता में जो नाम है वही नाम भरें।
Account number - अपना खाता नम्बर डालें।
Reaccount - अपना खाता नम्बर दुबारा डालें।
IFSC Code - अपना बैंक ब्रांच का आईएफएससी कोड डालें, जो पासबुक में दर्ज होता है।
Upload Bank Proof - Upload Bank Proof में आप अपना बैंक पासबुक का फोटो डालकर Submit पर क्लिक करें।
Dream 11 Use Karne Ke Faide Aur Nuksan.
किसी भी एप्लीकेशन या वेबसाइट पर प्रशनल डाक्यूमेंट्स देने के बाद माइंड में एक कन्फ्यूजन जरूर रहता है कि जो हमने डाटा शेयर किए हैं इससे कोई हमें नुकसान तो नहीं ना होगा। आज के समय में दुनिया जैसे-जैसे डिजिटल होते जा रही वैसे वैसे Cyber Attack की संभावना अधिक होते जा रहें हैं। इसलिए हमें पहले से ही सतर्क रहना चाहिए। किसी भी ऑनलाइन एप्लीकेशन या वेबसाइट को प्रोफेशनल इंफॉर्मेशन देने से पहले यह पता कर लें। वह एप्लीकेशन लीगल है या इनलीगल तभी आप अपना इंफॉर्मेशन शेयर करें।
यदि हम आपको Dream11 की बात करें तो यह पूरी तरह से लीगल है और अभी तक कोई सीकायत नहीं आया है जिसमें किसी भी ड्रिम11 उजर्स के प्रशनल डाक्यूमेंट्स या इंफॉर्मेशन के साथ छेड़छाड़ किया गया हो। आप चाहें तो ड्रिम11 की सभी Terms and Conditions को फॉलो कर सकते हैं और Dream11 Verification Process शुरू कर सकते हैं।
CONCLUSIONS
दोस्तों जैसा कि हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया कि आप अपने Dream11 App Me Account Verification Kaise Kare Sakte Hai. पूरी जानकारी हिंदी में ड्रिम11 में अकाउंट वेरिफिकेशन करना बहुत ही आसानी से कर सकते हैं और अपना जीता हुआ पैसा अपना बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। यदि आपको हमारा यह इंफॉर्मेशनल आर्टिकल How to Dream11 Account Verification. कैसा लगा हमें जरूर बताएं। और यह इंफॉर्मेशन आपको पसन्द आया हो तो आप अपने Dream11 Users दोस्तों के साथ जरुर शेयर ताकि वो भी ड्रिम11 एप्लीकेशन में अपना बैंक अकाउंट Verify कर पाएंगे, और जीते हुए पैसे सुरक्षित अपने अकाउंट में बिथड्रावल कर पाएंगे। इस इंफॉर्मेशन या ड्रिम11 से रिलेटेड यदि किसी अन्य टॉपिक से रिलेटेड कोई कन्फ्यूजन है तो आप हमसे पूछ सकते हैं. मैं आपको 100% मदद करने के लिए तैयार हूॅं।
very nice post bro.
जवाब देंहटाएं