UPI ID Kaise Banate hai~How to Create NHIM UPI ID ~ Phone Pay, Google Pay, PAYTM, Amazon Pay.

Welcome Friends आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं How to Create UPI I'd in Hindi. इस लेख में हम आपको सिखाएंगे फोन पे यूपीआई आईडी कैसे बनाएं, गुगल पे यूपीआई आईडी कैसे बनाएं, पेटीएम यूपीआई आईडी कैसे बनाएं, अमेज़न यूपीआई आईडी कैसे बनाएं पूरी जानकारी हिंदी में।

जैसा कि आप देख रहे हैं कि दुनिया काफी तेजी से डिजिटल हो रहा है ऑनलाइन पैसा भुगतान करने का system में भी काफी सुधार हुआ है, आजकल के लोग कैश के मुकाबले ऑनलाइन payment करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसका मुख्य कारण है कि आजकल के लोग अपने साथ कैश पैसा लेकर चलने से ज्यादा विश्वास ऑनलाइन पेमेंट पर करते हैं।
UPI ID kaise banaye

भारत में पेटीएम, फोन पे, गुगल पे तीनों प्लेटफॉर्म काफी पोपुलर और ट्रस्टेबल ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम माना जाता है, इसी को देखते हुए भारत सरकार ने भी BHIM UPI ID को बढ़ावा दे रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग ऑनलाइन पेमेंट कर पाएंगे और भारत को डिजिटल भारत बनाने में मदद कर सकें।

Note- सभी प्लेटफॉर्म के बारे में जानेंगे कि ऑनलाइन यूपीआई आईडी कैसे बनाते हैं ?

    UPI ID क्या होती है?  

UPI एक बैंकिंग सिस्टम है. इसकी मदद से किसी भी पेमेंट प्लेटफॉर्म पर पैसों के लेन-देन किए जा सकते हैं. PhonePe पर बैंक खाता जोड़ने के लिए ज़रूरी है कि आपका बैंक UPI से पैसों के लेन-देन की सुविधा देता हो. ऑनलाइन पेमेंट की दुनिया में, आपका UPI आईडी एक तरह का पता है जो UPI पर आपकी पहचान करता है।

UPI Ka Full Form in Hindi - यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस होता है? UPI ID Ka Full Form in English - Unified Payment Interface Identity होता है? और इसे VPA (vartual payment address) भी कहा जाता है।

    PhonePe UPI I'd कैसे बनाएं? 

फोन पे में UPI I'd banane के लिए आपका फोन में फोन पे एप्लीकेशन को इंस्टाल होना जरूरी है। यदि अपका मोबाइल में फोन पे एप्लीकेशन इंस्टॉल नहीं है तो आप गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर ले। या PhonePe refer and earn पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हैं।


Step-1 सबसे पहले आपको PhonePe एप्लीकेशन इंस्टॉल करें और उसे ओपन करें।

Step-2 अब आपको अपना मोबाइल नंबर इंटर करना है ध्यान रहे आपको वही मोबाइल नंबर से लॉगिन करना है जो आपका बैंक अकाउंट से वेरीफाइड है।

Step-3 आपका मोबाइल नंबर पर 5 डिजिट का OTP आएगा उसे भरकर वेरीफाई पर क्लिक कर दें।

Step-4 अब आप PhonePe के होम स्क्रीन पर आ जाएंगे। ऊपर के लेफ्ट साइड में प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step-5 आपके सामने Add Bank Account का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है।

Step-6 अपना बैंक अकाउंट सेलेक्ट करें, अब आपका बैंक अकाउंट का मोबाइल नंबर और फोन पे लॉगिन मोबाइल नंबर का मैचिंग किया जाएगा।
Note- आप वही मोबाइल नंबर वाला अकाउंट सेलेक्ट करें जिस नंबर पर आप लॉगिन किऐ हैं।

Step-7 प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद आपका बैंक अकाउंट फोन पे में ऐड हो जाएगा और आपका एक PhonePe UPI I'd भी क्रिएट हो जाएगा जो आपका मोबाइल नंबर से ऑटो डिटेक्ट हो जाता है। यदि आप चाहें तो उस UPI I'd को अपने अनुसार एडिट भी कर सकते हैं।

Step-9 अपने Debit या Atm card की डिटेल्स ऐड करे और Proceed करदे।

Step-10 अब आपके फ़ोन पर एक OTP आएगा, इस OTP को यहाँ लिखे और अपना 6 digit का UPI pin बनाये।

अब आपकी PhonePe Upi Id बन गई है और आप अब इसका इस्तेमाल कर सकते है। आपको बस वो 6 Digit का Pin हमेशा याद रखना है क्युकी हर पेमेंट करते वक़्त आपको ये PIN डालना होगा।

   Google Pay UPI कैसे बनाएं?

Google pay UPI I'd kaise banate hai. गुगल पे UPI id बनाने के लिए आपका फोन में गुगल पे एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जरूरी है, यदि पहले से इंस्टॉल नहीं है तो Google Pay Store से डाउनलोड कर लें या नीचे Rand Earn पर क्लिक करके डाउनलोड कर लें। तो चलिए अब जानते हैं step by step गुगल पे UPI I'd कैसे बनाते हैं?


Step-1 गुगल पे एप्लीकेशन को इंस्टाल करें और उसे ओपन करें। 

Step-2 अब आपसे 10 डिजिट का मोबाइल नंबर मांगा जाएगा आप वही मोबाइल नंबर भरे जो बैंक अकाउंट से लिंक है।

Step-3 अब आप से ईमेल आईडी मांगा जाएगा, आपको अपना ईमेल आईडी डाल देना है।

Step-4 अब आपसे OTP मांगा जाएगा जो उस नंबर पर जाएगा जो आप दिए हैं। 

Step-5 OTP Enter करते हैं आप गूगल पे के होम स्क्रीन पर आ जाएंगे। उपर के लेफ्ट साइड में प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

Step-6 आपके सामने Add Bank Account का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें। 

Step-7 अपना बैंक अकाउंट सेलेक्ट करें अब आपका बैंक अकाउंट का मोबाइल नंबर और लॉगिन नम्बर मैचिंग किया जाएगा। 

Step-8 प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद आपका बैंक अकाउंट गुगल पे में ऐड हो जाएगा और आपका एक Google UPI I'd भी क्रिएट हो जाएगा जो आपका मोबाइल नंबर से ऑटो डिटेक्ट हो जाता है। यदि आप चाहें तो उस UPI I'd को अपने अनुसार एडिट भी कर सकते हैं।

    Paytm UPI I'd कैसे बनाएं? 

Paytm UPI I'd kaise banate hai. शुरुआत में जब पेटीएम आया था तब इससे आप केवल रिचार्ज ही कर सकते थे। लेकिन आज भारत के टॉप पेमेंट प्लैटफॉर्म बन चुका है। पेटीएम UPI ID बनाने के लिए आपका फोन में पेटीएम एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जरूरी है, यदि पहले से इंस्टॉल नहीं है तो Google Pay Store से डाउनलोड कर लें या नीचे Refer And Earn पर क्लिक करके डाउनलोड कर लें। तो चलिए अब जानते हैं step by step पेटीएम UPI आईडी कैसे बनाते हैं? 


Step-1 Paytm एप्लीकेशन को इंस्टाल करके उसे ओपन करें।

Step-2 आपको 10 डिजिट का मोबाइल नंबर भरें।

Step-3 उस मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे भरकर verify कर दें।

Step-4 OTP Enter करते हैं आप गूगल पे के होम स्क्रीन पर आ जाएंगे। उपर के लेफ्ट साइड में प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

Step-5 आपके सामने Add Bank Account का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें। 

Step-6 अपना बैंक अकाउंट सेलेक्ट करें अब आपका बैंक अकाउंट का मोबाइल नंबर और लॉगिन नम्बर मैचिंग किया जाएगा।

Step-7 प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद आपका बैंक अकाउंट पेटीएम में ऐड हो जाएगा और आपका एक Paytm UPI I'd भी क्रिएट हो जाएगा जो आपका मोबाइल नंबर से ऑटो डिटेक्ट हो जाता है। यदि आप चाहें तो उस UPI I'd को अपने अनुसार एडिट भी कर सकते हैं। 

    Amazon pay UPI I'd कैसे बनाएं? 

Amazon UPI I'd kaise banate hai. अमेज़न UPI ID बनाने के लिए आपका फोन में अमेज़न एप्लीकेशन इंस्टॉल होना जरूरी है, यदि पहले से इंस्टॉल नहीं है तो Google Pay Store से डाउनलोड कर लें या नीचे Refer And Earn पर क्लिक करके डाउनलोड कर लें। तो चलिए अब जानते हैं step by step अमेज़न UPI I'd कैसे बनाते हैं? 


Step-1 Amazon एप्लीकेशन को इंस्टाल करके उसे ओपन करें।

Step-2 आपको 10 डिजिट का मोबाइल नंबर भरें।

Step-3 उस मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे भरकर verify कर दें।

Step-4 OTP Enter करते हैं आप गूगल पे के होम स्क्रीन पर आ जाएंगे। उपर के लेफ्ट साइड में प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

Step-5 Amazon pay का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें

Step-7 अब आपको ऊपर में Amazon Pay UPI का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।

Step-8 अब आपको Link Your Bank Account पर क्लिक करके अपना बैंक अकाउंट सेलेक्ट कर लें।

1-2 मिनट wait करने के बाद आपका अमेज़न पे अकाउंट बनकर तैयार है ‌‌। आपका एक अमेज़न UPI भी बनकर तैयार हो जाएगा, जिसे आप पेमेंट करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

    इस आर्टिकल का - निष्कर्ष  

इस पोस्ट से आपने क्या सीखा है, दोस्तों जैसा की हमने इस आर्टिकल के जरिए बताया कि आप अपना UPI ID Bana Sakte hai. किसी भी पेमेंट एप्लीकेशन जैसे फोन पे, गुगल पे, पेटीएम और अमेज़न जैसी किसी भी एप्लीकेशन में अपना बैंक अकाउंट जोड़ना और.

एक UPI ID create kaise kar sakte hai. पूरी जानकारी हिंदी में Step by Step बताया है एक एक प्वाइंट के बारे में जानकारी देने की कोशिश किए हैं, यदि आपको हमारा यह आर्टिकल नॉलेजबल लगा हो तो आप अपने उन दोस्तों को शेयर करें जो अपना मोबाइल से UPI ID बनना सिखना चाहते हैं।

एक बात और यदि आपको इस आर्टिकल से रिलेटेड या किसी अन्य टॉपिक पर डॉट है तो आप कमेंट में लिखकर पूछ सकते हैं, hindisaine की टीम आपको जो भी समस्या होगी उसको Reply देगा।।

     QNA   

प्रश्न -1. बिना ATM कार्ड/ Debit कार्ड के Bina फोन पे चला या लोगिन कर सकते हैं?
उत्तर- हां, आप चला सकते हैं?

प्रश्न -2. क्या अमेज़न पे एक ट्रस्टेबल ऑनलाइन पेमेंट प्लैटफॉर्म है?
उत्तर- हां 'अमेजन पे एक ट्रैटेबल ऑनलाइन पेमेंट प्लैटफॉर्म है

प्रश्न -3. हम UPI आईडी को कितने बार चेंज कर सकते हैं?
उत्तर - अधिक से अधिक आप अपने ऊपर आईडी को बना सकते हैं या बदल सकते हैं अधिक बनाने के लिए किसी एक ऊपर आईडी को दिल करना होगा

प्रश्न -4. Payment सिस्टम में प्रोब्लम आने पर क्या करें?
उत्तर - पैसे लेने देते समय किसी भी प्रकर की समस्या होने पर और गए हेल्पलाइन नंबर संपर्क कर सकते हैं

प्रश्न -5. क्या कैशबैक Money को पेमेंट के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं?
उत्तर - हां आप बिलकुल कर सकते हैं

Que-6. बिना डेबिट कार्ड के यूपीआई आईडी कर सकते हैं?
उत्तर - जैसा कि आप जनता हैं की किसी भुगतान प्रणाली को चलाने के लिए बैंक खाता बहुत जरूरी है। अत: हम कह सकते हैं की आप बिना डेबिट कार्ड के ऊपर पिन नहीं बना सकते हैं

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.